Gautam Gambhir ने जरूरत से ज्यादा इस खिलाड़ी को समझा हीरो, हर दूसरी पारी में बना रहा है जीरो

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच बनने के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैच की टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। बैक टू बैक दो हार झेलने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शर्मनाक हार का मुंह देखा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
 Gautam Gambhir , Axar Patel,  team india

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच बनने के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैच की टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। बैक टू बैक दो हार झेलने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शर्मनाक हार का मुंह देखा। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते भारत ने शिकस्त झेली। गौतम गंभीर ने एक ही खिलाड़ी पर बार-बार भरोसा करके अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली। पुणे टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बावजूद इस क्रिकेटर को मौका दिया गया, जिसको भूनने में वह नाकाम रहे। 

Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी पर भरोसा कर की गलती 

Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी पर भरोसा कर की गलती 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रन बनाने के लिए खूब संघर्ष किया है। बेंगलुरु और पुणे के बाद मुंबई भी टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप कुछ खास नहीं कर पाई। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ पारी को संभालने की कोशिश की।

लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। इस बीच युवा बल्लेबाज सरफराज खान बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। एजाज पटेल ने उन्हें टॉम ब्लंडल के हाथों आउट करवाया। उनकी इस पारी ने भारतीय फैंस को खासा निराश किया। 

बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन कर दिया धोखा 

बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन कर दिया धोखा 

बेंगलुरु टेस्ट मैच में 150 रन की तूफ़ानी शतकीय पारी खेल सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने सभी को प्रभावित किया, जिसके बाद गौतम गंभीर और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम में केएल राहुल की जगह दी। लेकिन पिछले दो मैचों में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर उन्होंने टीम के फैसले को गलत साबित कर दिया। 

दूसरे टेस्ट मैच की पहली में सरफराज खान ने 11 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वह 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वानखेडे के बैटिंग फ्रैंडली पिच पर वह एजाज पटेल की गेंद पर डक आउट हुए। 

इस खिलाड़ी की होगी वापसी 

इस खिलाड़ी की होगी वापसी 

घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सरफराज खान से मुंबई टेस्ट मैच में तूफ़ानी पारी की उम्मीद थी। लेकिन वह अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद उनका बल्ला भी खामोश रहा। इसकी वजह से टीम में उनकी जगह खतरे में आ गई। दरअसल, उन्हें आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का मुख्य खिलाड़ी माना जा रहा था।

लेकिन उनके इस खराब बल्लेबाजी के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें ड्रॉप कर केएल राहुल की टीम में वापसी करवा सकती है। भले ही पिछले कुछ टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन वह दबाव में शानदार बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा उनके पास ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेलने का काफी अनुभव भी है। 

यह भी पढ़ें: KL Rahul ने LSG से क्यों तोड़ा नाता, वजह जानकर आप भी पीट लेंगे माथा

यह भी पढ़ें: 130 IPL मैच खेलने वाले को रिटेन नहीं करेगी Gujarat Titans, 2022 में ट्रॉफी जिताने में था बड़ा हाथ

IND vs NZ Sarfaraz Khan IND vs NZ 2024 Gautam Gambhir