KL Rahul ने LSG से क्यों तोड़ा नाता, वजह जानकर आप भी पीट लेंगे माथा
Published - 31 Oct 2024, 03:10 AM

Table of Contents
KL Rahul: आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर काफी हलचल है. कुछ खिलाड़ियों को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं केएल राहुल, जिन्हें लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि एलएसजी उन्हे रिटेन नहीं करेगी. लेकिन अब हाल ही में जो खबर सामने आई है. उसके मुताबिक, ये बिल्कुल इसके उलट है. उसके मुताबिक, राहुल खुद नहीं चाहते कि टीम उन्हें रिलीज करे। अब आपको बताते हैं कि इसके पीछे क्या वजह है
KL Rahul को खुद छोड़ रहे एलएसजी का साथ
आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि लखनऊ सुपर जाइंट्स राहुल को रिटेन नहीं करेगी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल ने खुद इस टीम के लिए खेलने से इनकार कर दिया है. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने बड़ी रकम देकर उन्हें रिटेन करने की योजना बनाई थी. लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल ने आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने से इनकार कर दिया है.
यह कारण के चलते नहीं खेलना चाहते टीम के साथ
कुछ दिन पहले चर्चा थी कि केएल राहुल (KL Rahul)की धीमी बल्लेबाजी को देखते हुए लखनऊ टीम उन्हें रिलीज करने जा रही है. अब ताजा अपडेट के मुताबिक लखनऊ की टीम उन्हें 18 करोड़ रुपये देने वाली थी. हालांकि, राहुल ने निजी और प्रोफेशनल कारणों से लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम छोड़ने का फैसला किया है. वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल ने लखनऊ सुपर जाइंट्स छोड़ने की पूरी योजना बना ली है. उनके पास रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स से बड़े ऑफर हैं. वह पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उस वक्त उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया था.
कई टीमों का राहुल के पास ऑफर
इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में दिलचस्पी दिखाई है. इन दोनों टीमों के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस भी उन्हें अपनी टीम में लेने के लिए पूरा जोर लगाती नजर आ सकती हैं. गोरतलब हो कि
पिछले सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान थे. सीजन के आखिरी मैच में केएल राहुल और लखनऊ सुपर जाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका के बीच नोकझोंक देखने को मिली.
ये भी पढ़िए: Gujarat Titans की रिटेन लिस्ट आई सामने, मोहम्मद शमी समेत ये दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर, देखिए कौन कौन शामिल
Tagged:
LSG kl rahul IPL 2025