Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खौफ से ही आउट हो जाएगा ये भारतीय बल्लेबाज, सिर्फ भारत में बनता है शेर

Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया को अगले महीन ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लिए क ऐसे युवा खिलाड़ी का सिलेक्शन हुआ. जिसका बल्ला भारत में आग उगलता है. लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई में हो सकता है फ्लॉप...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खौफ से ही आउट हो जाएगा ये भारतीय बल्लेबाज, सिर्फ भारत में बनता है शेर

Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खौफ से ही आउट हो जाएगा ये भारतीय बल्लेबाज, सिर्फ भारत में बनता है शेर

Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया इन दिनों भारत नें अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज आखिरी मुकाबला वानखेड़े में खेला जा रहा है. इस सीरीज की समाप्ती के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है. जहां 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जाएगी. जिसमें भारत में रनों का अंबार लगाने वाले युवा खिलाड़ी को चुना गया है. लेकिन, वह खिलाड़ी विदेशी सरजमीं पर फ्लॉप साबित हो सकता है आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में.... 

ये भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में कटा सकता है नाक

ये भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में कटा सकता है नाक

भारतीय टीम को अपने घर का शेर माना जाता है. लेकिन, इस बार न्यूजीलैंड की टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) से पहले आइना दिखा दिया.  अपने घर में भारत की विशाल बैटिंग लाइनअप खोखली साबित हुई है. टीम इंडिया को अगले महीने नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरे पर जाना है.

अगर, भारतीय बल्लेबाजों का यहीं हाल रहा तो WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने के लाले पड़ जाएंगे. क्योंकि, 2 टेस्ट हार के बाद बाहर होने का खतना मंडराने लगा है. इसके पीछे टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी है. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए सरफराज खान को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए चुना गया है. सरफराज से अपने घर में रन नहीं निकल रहे हैं तो पर्थ और एडिलेड पिचों पर कैसे टिक पाएंगे? 

Border Gavaskar Trophy से पहले सरफराज का फ्लॉप शॉ

Border Gavaskar Trophy से पहले सरफराज का फ्लॉप शॉ

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली. मगर. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी पोल खुल कर गई हैं. वो 2 पारियों में अपना खाता नहीं खेल पाए. जबकि पुणे टेस्ट में 9 और 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

 उनकी इस खराब प्रदर्शन के बाद सवाल उठ रहे हैं किया वह ऑस्ट्रेलिया में रन बना पाएंगे ?जहां कंगारू तेज गेंदबाज आग उगलते हैं. बता दें कि विदेशों में उन्हें खेलने का कोई खास अनुभव नहीं हैं. ऐसे में उन्हें टीम में खिलाना रोहित शर्मा एंड कंपनी को भारी ना पड़ जाएं.

यह भी पढ़े: Virat Kohli इस एक गलती से वानखेड़े में हार की कगार पर पहुंची टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की जीत 90 प्रतिशत हुई पक्की

यह भी पढ़े:  Virat Kohli का बल्ला लेकर उतरे इस खिलाड़ी ने की कोहली वाली बेवकूफी, वानखेड़े टेस्ट में दोहराई ये गलती

IND vs NZ Sarfaraz Khan border gavaskar trohpy 2024-25