इंग्लैंड दौरे के बीच टीम इंडिया ने बदला कप्तान, 2 मुकाबले के बाद ही मुंबई के स्टार प्लेयर को मिली कप्तानी

Published - 03 Jul 2025, 12:38 PM | Updated - 03 Jul 2025, 12:57 PM

Team India 23

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 20 जुलाई से शुरू हुई इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब दोनों टीमें बर्मिंघम में दूसरे मैच के लिए आमने-सामने है।

सीरीज में वापसी करने के लिए शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के लिए यह भिड़ंत अपने नाम करना बेहद जरूरी है। इस बीच इंग्लैंड से भारतीय टीम (Team India) के कप्तान में बदलाव होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के माने तो टीम मैनेजमेंट ने मुंबई के स्टार खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

Team India के कप्तान में हुआ बदलाव

इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट सीरीज का दौर चल रहा है। जहां एक ओर शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, तो वहीं भारत की अंडर-19 टीम वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में मौजूद है।

27 जून से शुरू हुई इस श्रृंखला के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें मेजबान टीम एक ही जीत हासिल कर सकी। पहला और तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया 2-1 से आगे है। हालांकि, इस बीच टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारतीय टीम प्रबंधन ने तीसरे वनडे से पहले बड़ा फैसला लिया है।

इस खिलाड़ी को मिली Team India की कप्तानी

दरअसल, इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम (Team India) की कमान सौंपी गई थी। लेकिन तीसरे मैच में अचानक कप्तान में बदलाव हो गया और मुंबई के 17 वर्षीय खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई। जबकि उन्हें उपकप्तान नियुक्त किया गया था।

इतना ही नहीं, आयुष म्हात्रे को प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया। ऐसा क्यों हुआ है इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है। लेकिन इसने फैंस के दिलों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि खराब फ़ॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।

इस वजह से होना पड़ा टीम से बाहर!

आयुष म्हात्रे का शुरुआती दो मुकाबलों में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से उन्होंने सभी को निराश किया। पहले यूथ वनडे मैच में उन्होंने सिर्फ 21 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में वह बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

बैक टू बैक दो मैच में फ्लॉप होने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है। बता दें कि अभिज्ञान कुंडु ने अभी तक मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी, विजय हज़ारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेले हैं। हालांकि, वह मुंबई की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

ऐसा रहा तीसरा वनडे मैच का हाल

वहीं, अगर तीसरे मैच की बात की जाए तो 2 जुलाई को नॉर्थएम्पटन में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जो कि बारिश से बाधित रहा। देरी से शुरू होने की वजह से ओवर्स में कटौती की गई और 40-40 ओवर डाले गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 268 रन बनाए।

इसके जवाब में भारत ने 34.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 274 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की इस जीत के हीरो वैभव सूर्यवंशी रहे। उन्होंने 31 गेंदों में छह चौके और नौ छक्कों की मदद से 86 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

Tagged:

team india U19 Team India Ayush Mhatre ENG U19 vs IND U19 Abhigyan Kundu
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर