2 टीमें जो स्टीव स्मिथ पर आईपीएल 2021 की नीलामी के दौरान लगा सकती हैं बड़ा दांव

Published - 21 Jan 2021, 01:47 PM

खिलाड़ी

आईपीएल 2021 की तैयारियों में लगी फ्रेंचाइजियों की ओर से बीते बुद्धवार को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. सभी आईपीएल टीमों को इससे जुड़ी लिस्ट जारी करने के लिए कहा गया था. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों ने उन प्लेयर्स की सूची जारी कर दी है, जिसे वो इस साल रिटेन और रिलीज करना चाहती हैं. रिलीज की लिस्ट में स्टीव स्मिथ का भी नाम शामिल है.

स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन लिस्ट से किया बाहर

स्टीव स्मिथ

दअरसल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन करने का निर्णय नहीं किया है. इस साल इंडियन प्रीमियम लीग के शुरू होने से पहले ही, राजस्थान की टीम ने स्टीव स्मिथ को रिलीज करने का फैसला किया है.

स्टीव स्मिथ की जगह इस बार राजस्थान रॉयल्स ने भारतीय विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज संजू सैमसन को नया कप्तान घोषित करने का निर्णय किया है. साल 2020 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी बेहद खराब रही थी. इस दौरान न उनके बल्ले से कुछ खास रन निकल रहे थे, और न ही टीम जीत रही थी. यूएई में खेले गए आईपीएल में राजस्थान की टीम आखिरी नंबर पर थी.

2021 के आईपीएल में रिलीज किए गए स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ

फिलहाल स्टीव स्मिथ के खराब प्रदर्शन के बाद ही इस तरह के कयास लगाए जाने लगे थे कि, उन्हें इस साल राजस्थान की टीम रिलीज या फिर कप्तानी के पद से हटा सकती है. ऐसे में लोगों की तरफ से लगाए गए कयास पर फाइनली मुहर लग गई और स्टीव स्मिथ को टीम ने रिलीज कर दिया.

हालांकि इस साल आईपीएल में स्टीव स्मिथ पर कौन सी फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती है, ये बड़ा सवाल बना हुआ है. ऐसे में अब इस तरह की संभावनाएं जा रही हैं कि, हो सकता है कि, साल 2021 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स या फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर उन पर बोली लगाए.

ये 2 टीमें स्टीव स्मिथ पर इस साल खेल सकती हैं दांव

स्टीव स्मिथ

इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि आईपीएल की इन दोनों ही फ्रेंचाइजियों के पास ओपनर का विकल्प नहीं है. ऐसे में हो कहा जा सकता है कि, इस टूर्नामेंट में आरसीबी या फिर सीएसके ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज पर दांव खेल सकती है. हाल ही में भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मुकाबले में स्टीव स्मिथ का शानदार प्रदर्शन रहा था.

बात करें बीते साल आईपीएल के सीजन में स्टीव स्मिथ के खेल प्रदर्शन की तो उन्होंने इस लीग में कुल 14 मुकाबले खेले थे, जिनमें उनके बल्ले से कुल 311 रन निकले थे. साल 2021 के आईपीएल में टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए स्टीव स्मिथ की कप्तानी को लेकर लोगों ने उनकी आलोचनाएं भी की थी. स्टीव स्मिथ को रिलीज करने के बाद टीम की ओर से ये बयान दिया गया है कि, ‘स्टीव स्मिथ का करार अक्टूबर 2020 तक का था, जिसे आगे न बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.’

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची

स्टीव स्मिथ-राजस्थान

संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा.

रिलीज किए गए खिलाड़ी की लिस्ट

स्टीव स्मिथ-राजस्थान

स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, आकाश सिंह, वरुण एरॉन, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह.

Tagged:

स्टीव स्मिथ आईपीएल 2021 सीएसके आरसीबी राजस्थान रॉयल्स