SRH: आईपीएल के दहशत बन चुके सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ने लिया संन्यास, अब नहीं खेलेंगे क्रिकेट
Published - 02 Jun 2025, 04:00 PM | Updated - 02 Jun 2025, 04:17 PM

Table of Contents
SRH: आईपीएल 2025 अब आखिरी मुकाबले तक आ पहुंचा है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एक खूंखार खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। आईपीएल में उन्होंने इस सीजन का कमाल की पारी खेली थी। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए...
'टीम पर बन गया था बोझ' इमोशनल बात कहकर ग्लेन मैक्सवेल ने लिया संन्यास, फैंस हुए इमोशनल
IPL के बीच SRH के इस खूंखार खिलाड़ी ने लिया संन्यास

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मैच से पहले ही साउथ अफ्रीका के खूंखार खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। सोमवार को उन्होंने के इमोशनल पोस्ट करके रिटायरमेंट का ऐलान किया है। अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने नजर नहीं आएंगे।
हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) इस आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा थे। खिलाड़ी को फ्रैंचाइजी ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। उन्होंने टीम के आखिरी मैच में सिर्फ 39 बॉल पर 105 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए थे।
क्लासेन बोले 'देश का प्रतिनिधित्व मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान'
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने लिखा कि 'ये मेरे लिए दुखद दिन है, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से खुद को अलग करने का फैसला किया है। मुझे ये तय करने में बहुत समय लगा कि मेरे और मेरे परिवार के भविष्य के लिए क्या सबसे अच्छा है। ये वाकई बहुत मुश्किल फैसला था, लेकिन साथ ही मैं इससे पूरी तरह से संतुष्ट हूं'।
आगे हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने लिखा कि 'शुरुआती दिन से अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मेरा बचपन का सपना था कि अपने देश के लिए खेलू,मैंने इसके लिए पूरी लगन और मेहनत से काम किया। मैंने बहुत अच्छी दोस्ती और रिश्ते बनाए हैं जिन्हें मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। इस सफर में मैंने कई अद्भुत दोस्त और रिश्ते बनाए, जिन्हें मैं जीवन भर संजोकर रखूंगा क्रिकेट ने मुझे ऐसे महान लोगों से मिलवाया जिन्होंने मेरी लाइफ बदल दी। मैं उन सभी का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं।'
कैसा रहा खिलाड़ी का करियर, IPL में थे SRH का हिस्सा
फॉर्मेट | मैच | रन | सेंचुरी | हाफ-सेंचुरी |
टेस्ट | 4 | 104 | - | - |
वनडे | 60 | 2141 | 4 | 11 |
टी-20 | 58 | 1000 | - | 5 |
हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4 टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने टेस्ट में 104 रन, वनडे में 43.69 की औसत और 117.05 की स्ट्राइक रेट से 2,141 रन और 53 पारियों में 23.25 की औसत और 141.84 की स्ट्राइक रेट से 1,000 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम पर 4 शतक और 11 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं, टी-20 में क्लासेन के नाम पर 5 अर्धशतक हैं। इस आईपीएल सीजन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 14 मैचों में 487 रन बनाए हैं।
जीत के बाद श्रेयस अय्यर को किस कर बैठे टीम के को-ओनर नेस वाडिया, अब वीडियो हो गया वायरल
Tagged:
south africa cricket team heinrich klaasen SRH Heinrich Klaasen Retirement Heinrich Klaasen Latest News