VIDEO: फील्डिंग में बेहद सुस्त दिखे शुभमन गिल, यानेमन मलान का कैच ड्रॉप कर शार्दुल की मेहनत पर फेरा पानी

Published - 06 Oct 2022, 12:38 PM

Shubman Gill Drop Janneman Malan Catch

Shubman Gill: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमंचक वनडे सीरीज़ का पहला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 6 अक्टूबर को खेला जा रहा है. जोकि बारिश के चलते अब 40 ओवर का रह गया है. वहीं भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया. ऐसे में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने ज़बरदस्त शुरुआत तो की. लेकिन विकेट लेने में गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा. वहीं भारत को लगभग यानेमन मलान के रूप में पहली विकेट मिल ही गई थी कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कैच कैच ड्रॉप कर लॉर्ड ठाकुर की मेहनत पर पानी फेर दिया.

Shubman Gill ने किया डी कॉक का कैच मिस

Shubman Gill drop Janneman Malan Catch

दक्षिण अफ्रीका की पारी का 9वां ओवर भारतीय टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर डाल रहे थे. जोकि मैच का उनका पहला ओवर भी था. ऐसे में उन्होंने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही यानेमन मलान को तकरीबन वापस डग आउट में भेज दिया था. लेकिन शुभमन गिल ने उनके प्लान पर पानी फेर दिया.

दरअसल, शार्दुल ठाकुर ने मलान को ड्राइव करने के लिए ललचाया और उन्हें बाहर की तरह गेंद रखी. ऐसे में मलान भी बाहर की गेंद को देख कर टूट पड़े और ड्राइव करने के लिए गए. ग़ौरतलब है कि वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा स्लिप पर खड़े शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में चली गई. हालांकि गिल उस कैच को विकेट में तब्दील नहीं कर पाए और कैच ड्रॉप कर बैठे.

https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1577978033788493824?s=20&t=NR44VOMBihAqUGWwFJWAxQ

आवेश खान ने किया क्विंटन डी कॉक को चोटिल

Avesh Khan Injured Quinton De Kock

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी का दूसरा ओवर भारतीय टीम के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ आवेश खान डाल रहे थे. आवेश के पास गेंद को अंदर-बाहर दोनों तरफ लहराने की काबिलियत है. ऐसे में उन्होंने अपने स्पेल के पहले ओवर में ही क्विंटन डी कॉक को काफी ज़्यादा परेशान किया. आवेश डी कॉक के लिए कभी गेंद को बाहर निकाल रहे थे तो, कभी अंदर.

ऐसे में आवेश की एक गेंद टिप्पा पड़कर तेज़ी से अंदर आई जिसको खेलने में क्विंटन पूरी तरह से चूक गए और गेंद सीधा उनके थाई पेड पर आकर लगी. गेंद लगने के बाद अफ्रीकी खिलाड़ी दर्द में कहराते हुए नज़र आए. हालांकि राहत की बात है कि डी कॉक चोटिल नहीं हुए.

Tagged:

indian cricket team shubman gill Shardul Thakur IND vs SA 1st ODI 2022 Janneman Malan