चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 11000 रन और 31 शतक लगाने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास, खेला अपने करियर का आखिरी मैच
Published - 11 Feb 2025, 11:27 AM

Table of Contents
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है। टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी से होगा। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 11000 से ज्यादा रन बनाए हैं। साथ ही उसके बल्ले से 31 शतक भी निकले हैं। लेकिन अब उसने अचानक अपने करियर को अलविदा कह सबको हैरान कर दिया है। आइए जानें कौन है यह खिलाड़ी।
Champions Trophy 2025 से पहले 31 शतक लगाने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले भारतीय खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। सौराष्ट्र के बेहतरीन बल्लेबाज जैक्सन ने 15 साल के करियर के बाद मंगलवार को प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनका आखिरी मैच रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में गुजरात से हार के साथ खत्म हुआ था। इस मैच में उन्होंने गुजरात के खिलाफ दोनों पारियों में 14 और 27 रन बनाए और गुजरात ने यह मैच पारी और 98 रन से जीत लिया।
शेलडन जैक्सन ने अपना आखिरी मैच गुजरात के खिलाफ खेला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)से पहले शेलडन जैक्सन ने विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान व्हाइट बॉल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अब वे फर्स्ट क्लास में प्रोफेशनल बन गए हैं। आपको बता दें कि जैक्सन ने सौराष्ट्र के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला। उन्होंने 2006 में इसी टीम के साथ लिस्ट ए मैच खेलकर अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 2009 में टी20 खेला और 2011 में रेलवे के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की। इतना ही नहीं, वे आईपीएल में आरसीबी और केकेआर से भी खेल चुके हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
Sheldon Jackson has announced his retirement from professional cricket.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 11, 2025
- He scored over 7,000 runs in First Class cricket at an average of 46. 🌟 pic.twitter.com/Q8xhoYqQTO
घरेलू क्रिकेट में 11 हजार से ज्यादा रन और 31 शतक बनाए
अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वे कभी इंटरनेशनल डेब्यू नहीं कर पाए। 38 वर्षीय जैक्सन ने 105 प्रथम श्रेणी मैचों में 7200 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 186, 21 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर का अंत 45 से अधिक की औसत के साथ किया। उन्होंने 84 लिस्ट-ए मैचों में 2792 रन बनाए हैं, जिसमें एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 रन रहा। 86 टी20 मैचों में उन्होंने 27 की औसत से 1812 रन बनाए हैं। साथ ही उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 रन रहा। उन्होंने इस प्रारूप में 1 शतक लगाया है। यानी उनके बल्ले से कुल 11887 रन निकले हैं और 31 शतक जड़े हैं।
ये भी पढ़िए : ईशान किशन समेत इन 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी, तो गौतम गंभीर को देनी होगी इन 3 खिलाड़ियों की बलि
Tagged:
team india Sheldon Jackson Champions trophy 2025