'30 साल से ऊपर के खिलाड़ियों को नहीं चुनते', KKR के खिलाड़ी ने खोलकर रख दी सिलेक्टर्स की पोल

Published - 14 Jun 2022, 10:58 AM

Sheldon Jackson

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) ने टीम इंडिया में अपने सिलेक्शन ना होने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. जिसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वहीं जुलाई में आयरलैंड के खिलाफ भी 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. जिसमें पूरी तरह से एक नई टीम को खेलते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि भारत की मेन टीम उस वक्त इग्लैंड दौरे पर होगी. जहां उसे एक टेस्ट मैच खेलना है.

Sheldon Jackson ने टीम सिलेक्शन पर साधा निशाना

Sheldon Jackson
Sheldon Jackson

शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. उन्हें इस साल केकेआर की तरफ से 5 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने सिर्फ 23 रन ही बना पाए. वैसे यह खिलाड़ी आईपीएल में इस साल भले ही अधिक रन नहीं बना पाया हो लेकिन, शेल्डन ने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं. शेल्डन ने 79 फर्स्ट क्लास मैचों में 50.39 की शानदार औसत से 5947 रन बनाए हैं.

जिसके लिए उनकी तारीफ पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह और गौतम गंभीर भी कर चुके हैं. उसके बावजूद भी उन्हें टीम इडिया के लिए नहीं चुना गया. वहीं भारतीय टीम के लिए ना चुने जाने पर काफी नाराज है. जिसपर शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,

'मेरा चयन क्यों नहीं किया गया, इस पर मुझसे किसी ने बात नहीं की, लेकिन जब मैंने उनसे पूछा कि मुझे सिलेक्ट होने के लिए क्या करने की जरूरत है? तब उन्होंने कहा कि मैं बूढ़ा हूं. वो बोले हम 30 साल के ऊपर किसी भी खिलाड़ी को टीम में नहीं चुनेंगे. लेकिन कुछ सालों बाद 32-33 साल के खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया'

शेल्डन जैक्सन ने की गौतम गंभीर की तारीफ

Sheldon Jackson and Gautam Gambhir

रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों को आईपीएल में एंट्री करते हुए देखा जाता है. ऐसा ही कुछ शेल्डन (Sheldon Jackson) के साथ हुआ है. उन्होंने 79 फर्स्ट क्लास मैचों में 50.39 की शानदार औसत से 5947 रन बनाए हैं. उन्होंने साल 2019-20 में सौराष्ट को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

उस सीजन में इस खिलाड़ी ने 800 से ऊपर रन बनाए थे. इस दौरान शेल्डन जैक्सन के बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले थे. उनकी इस कामयाबी के पीछे गौतम गंभीर का हाथ माना जाता है. क्योंकि, उन्होंने शेल्डन को रणजी में सिलेक्ट किया था. शेल्डन जैक्सन ने अपने बयान में गौतम गंभीर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि

'आज मैं जो कुछ भी हूं गौतम गंभीर की वजह से हूं. उन्होंने मुझे रणजी ट्रॉफी से सेलेक्ट किया और उस वक्त मौका दिया जब मुझे कोई नहीं जानता था. वो मुझे केकेआर में लेकर आए और ग्रूम किया. वो मेरे आइडल हैं. यहां तक कि अगर मुझे आज भी उनसे बात करनी होती है तो वो तैयार रहते हैं.'

Tagged:

team india IPL 2022 Sheldon Jackson kkr Sheldon Jackson News
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर