"कोई इससे माइक छीनो" शाहनवाज़ दहानी ने गाया इतना बेसुरा गाना, खुद पाकिस्तानी फैंस ने कर दिया ट्रोल, VIDEO हुआ वायरल

Published - 03 Aug 2023, 11:08 AM

"कोई इससे माइक छीनो" Shahnawaz Dahani ने गाया इतना बेसुरा गाना, खुद पाकिस्तानी फैंस ने कर दिया ट्रोल...

Shahnawaz Dahani : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. कभी ये खिलाड़ी ऑन द फील्ड सुर्खियां बिखेरते हैं तो कभी ऑफ द फील्ड चर्चा में बने रहते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वाडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के घातक गेंदबाज़ शाहनवाज़ दहानी (Shahnawaz Dahani )एक गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस दौरान वे इतना बेसुरा गाना गाते हैं जिसके बाद पाकिस्तानी फैंस ही उन्हें बुरी तरीके से ट्रोल कर देते हैं.

वायरल हुआ Shahnawaz Dahani का गाना

Shahnawaz Dahani

इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है. जिसमें शाहनवाज़ दहानी गाना गाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहनवाज़ दहानी (Shahnawaz Dahani)बॉलिवुड फिल्म जुर्म का गाना जब कोई बात बिगड़ जाए गा रहे है. लेकिन इस दौरान वह म्यूज़िक और अपने लिरिक्स का तालमेल बैठाने में नाकाम साबित हुए, जिसके बाद पाक फैंस ने उनका मज़ा ले लिया.

फैंस ने लिए मज़े

वीडियो साझा होते के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, फैंस भी अब इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा "पाकिस्तान को चाहत अली के बाद नया हीरा मिल गया है". वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि "माइक इससे ले लो प्लीज़", वहीं किसी अन्य यूज़र ने शाहनवाज़ दहानी के गाने को वाइड गेंद बता दिया. बहरहाल ऐसी तमाम तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं.

https://twitter.com/imf_ik/status/1686777874504728603?s=20

Shahnawaz Dahani का करियर

हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप 2023 में पाकिस्तान A टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले शाहनवाज़ दहानी ने पाकिस्तान के लिए 2 वनडे मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने केवल 1 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा उन्होंने 11 टी-20 मैच में कुल 8 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. इस दौरान उन्होंने 9.06 की इकॉनमी रेट के साथ 320 रन खर्च किए हैं. फिलहाल वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम से दूर चल रहे हैं और अपनी वापसी की राह तक रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

Pakistan Cricket Team hasan ali Shahnawaz Dahani