अब इस दिग्गज भारतीय कप्तान पर बनने जा रही बायोपिक, दलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में

Published - 16 Sep 2017, 06:02 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट की दुनिया में एक नया चलन सा चल गया हैं। कई बड़ी हस्तियां है जिनकी जीवनी पर फिल्में बनाई जाने लगी हैं। कई खिलाड़ियों पर अब तक बायोपिक बन चुकी हैं। सचिन, धोनी सहित कई क्रिकेटरों पर अब तक फिल्में बन चुकी हैं वहीं अब एक और बड़े खिलाड़ी पर बायोपिक बनने जा रही है।

दो सालों में आ चुकी हैं कई फिल्में-

बॉलीवुड में दो से ढ़ाई सालों के बीच कई बायोपिक बन चुकी हैं। इन फिल्मों में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'भाग मिल्खा भाग' नीरज पांडे की एमएस धोनी: द अनटाइल्ड स्टोरी

आपको बता दें कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पर भी बायोपिक बन चुकी है। उन्होंने भी मोशन फिल्मस के साथ मिलकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म सचिन द बिलियम्स बना दी। यहीं नहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजहरुदीन की अजहर और दिग्गज बॉक्सर मैरीकॉम की ''मैरी कॉम'' पर न जाने कितनी डॉक्यूमैंट्री फिल्में बन चुकीं हैं।

अब इस सुपरस्टार पर बनेगी बायोपिक-

क्रिकेट से लेकर रेसलिंग तक न जाने कितने खिलाड़ियों पर अब तक बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं, तो वहीं अब भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी भी इससे अछूता नहीं रहेगा। जी हां, बहुत जल्द ही भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के ऊपर भी बायोपिक बनने जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संदीप सिंह पर बनने जा रही बायोपिक का जिम्मा मशहूर डायरेक्टर शाद अली ने उठाया है। शाह अली ने इसके पहले ओके जानू, किल दिल, बंटी और बबली, साथिया जैसी कई बड़ी फिल्में बना चुके हैं। वहीं अब वे जल्द ही संदीप के जीवन की कहानी को भी पर्दे पर उतारने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि संदीप सिंह पर बनने वाली यह बायोपिक उनकी लव लाइफ पर आधारित होगी।

दलजीत बनेंगे संदीप सिंह-

संदीप सिंह पर बनाई जाने वाली इस बायोपिक के लिए मशहूर गायक और पंजाबी सुपरस्टार दलजीत दोसांझ को संदीप के मुख्य किरदार के लिए चुना गया है। हाल ही में दलजीत को उड़ता पंजाब और अनुष्का शर्मा की फिल्म नजर आए थे। वहीं बॉलीवुड में अपने पैर पसार रहीं तापसी पन्नू इस बायोपिक में मुख्य अभिनेत्री होंगी।

इस बायोपिक की शूटिंग अगले महीने पंजाब में शुरु होगी। यह बायोपिक दिलजीत और तापसी पन्नू के प्यार के इर्दगिर्द ही होगी।

गौरतलब है कि संदीप सिंह को साल 2009 में भारतीय हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया था और संदीप की कप्तानी में ही भारत ने अजलान शाह कप जीता था।