Team India: इन 3 खिलाड़ियों को टेस्ट में मौका ना देकर सेलेक्टर्स ने कर दी बड़ी गलती, अपने दम पर जिता सकते हैं मैच
Published - 25 May 2025, 10:26 AM | Updated - 25 May 2025, 10:34 AM

Table of Contents
भारतीय टीम (Team India) 20 जून से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगी। आगामी सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 खिलाड़ियों की टीम की अनाउंसमेंट भी कर दी है। रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है।
सेलेक्टर्स ने इस बार युवा खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया है। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में सेलेक्टर्स ने इन तीन खिलाड़ियों को नजर अंदाज करके बड़ी गलती कर दी है। ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) को मैच जीताने की क्षमता रखते हैं।
ये भी पढ़ें- मैन इन फॉर्म श्रेयस अय्यर को लेकर अजीत अगरकर बोले, नहीं है उनके लिए जगह
चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिला है। माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के टेस्ट से अलविदा कहने के बाद बल्लेबाज को अनुभव के आधार पर इंग्लैंड भेजा जाएगा। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें टीम में नहीं चुना है। चेतेश्वर पुजारा ने साल 2023 में टीम इंडिया (Team India) के लिए आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
दिग्गज अब तक टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 7195 रन बनाए हैं। इसमें खिलाड़ी ने 19 सेंचुरी और 35 हाफ सेंचुरी लगाई है। युवा खिलाड़ियों की टीम के बीच में चेतेश्वर पुजारा अनुभवी बल्लेबाज होने के नाते अहम रोल निभा सकते थे।
अजिंक्य रहाणे

टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वापसी का फैंस को काफी समय इंतजार था। उन्हें साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में आखिरी बार टीम में मौका मिला था। तब से बल्लेबाज अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन 36 साल के खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं चुना गया है। जबकि वो आईपीएल 2025 में लय में नजर आए हैं।
उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी भी लगाई है। विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में रहाणे टीम को संतुलन दे सकते थे। खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 85 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें 12 सेंचुरी भी शामिल हैं।
सरफराज खान
अपनी ताबड़तोड़ पारी के पहचाने जाने वाले युवा खिलाड़ी सरफराज खान (Srfaraz Khan) को इंडिया ए टीम में मौका मिला है। लेकिन टीम इंडिया (Team India) में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया गया है। खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है। जिसके चलते वो 10 किलो वजन घटाने को लेकर चर्चा में भी रहे हैं। सरफराज ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट खेले हैं। जिसमें एक सेंचुरी के साथ ही तीन हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल के कप्तान बनते ही विरोधियों ने दी उन्हें चेतावनी
Tagged:
indian cricket team team india ajinkya rahane cheteshwar pujara Sarfaraz Khan india tour of england India Test Squad For England Tour