New Update
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Shubman-Gill-and-Sara-Tendulkar-Love-Story.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. उससे पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी तथाकथित गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर सारा और गिल की अफेयर की चर्चा आम है. लेकिन, उनकी इस (Love Story) में उन्हीं का दोस्त सबसे बड़ा विलेन बनकर सामने आया है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी जिसके चक्कर में सारा ने गिल को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया?
शुभमन गिल (Shubman Gill) और सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) क्रिकेट की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में एक है. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन, फैंस गिल-सारा के अफेयर के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं.
इस बीच बड़ी जानकारी आ रही है कि सारा ने सोशल मीडिया पर गिल को अनफॉलो कर दिया है. जबकि शुभमन गिल के जिगरी यार और रुमपार्टनर ईशान किशन (Ishan Kishan) को फॉलो कर लिया है. जिसके बाद एक फिर इन दोनों की अफेयर की खबरों ने सोशल मीडिया पर तुल पकड़ लिया है.
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुई थी. जिसमें वह शुभमन गिल (Shubman Gill) की बहन शहनील गिल के साथ कार में बैठी हुई नजर आईं थी. इस दौरा सार ने कैमरा मैन को देखकर अपना मुंह छिपाने की कोशिश की थी.
जिसके बाद फैंस के मन में कई तरह के सवालों ने जन्म ले लिया. आखिरकार दोनों कार में बैठकर कहां जा रही है? मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शहनील गिल सारा और शुभमन को करीब लाने में अहम भूमिका निभा रही है.