पाकिस्तानी दिग्गज ने की महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ, तो पीसीबी ने लगाई फटकार
Published - 26 Aug 2020, 10:47 AM

Table of Contents
महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को अचानक अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए भारत के ही नहीं बल्कि दूसरे देशों के खिलाड़ियों ने भी एमएस के सफल करियर की तारीफ की। एमएस जैसे व्यक्ति की तारीफ करने में पाकिस्तान खिलाड़ी भी पीछे नहीं रहे। मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने खिलाड़ियों द्वारा एमएस की तारीफ किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।
सकलैन मुश्ताक ने की थी धोनी की तारीफ
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक ही संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया था। एमएस के इस फैसले के बाद भारतीय ही नहीं बल्कि तमाम विदेशी खिलाड़ियों ने उनके शानदार सफल करियर के लिए बधाई व दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी।
इतना ही नहीं एमएस के संन्यास की खबर पर कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया देते हुए एमएस को रिटायरमेंट मैच ना मिलने पर भी जोर दिया। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर एमएस के लिए कहा,
“बीसीसीआई धोनी जैसे बड़े खिलाड़ियों से सही तरह से पेश नहीं आते। धोनी का संन्यास इस तरह से नहीं होना चाहिए था। मैं दिल से ये बात कर रहा हूं। मैं बीसीसीआई से माफी मांगता हूं लेकिन उन्होंने धोनी से अच्छा बर्ताव नहीं किया, मैं दुखी हूं।”
पीसीबी को नहीं आई रास एमएस धोनी की तारीफ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सकलैन मुश्ताक द्वारा एमएस की तारीफ पीसीबी को रास नहीं आई। सूत्रों की मानें, तो बोर्ड ने दिग्गज को फटकार भी लगाई है। सूत्र ने बताया कि पीसीबी एमएस धोनी की तारीफ करने के लिए सकलेन मुश्ताक से खुश नहीं हैं और भारतीय क्रिकेट के मामलों में संभावित हस्तक्षेप से भी नहीं जब उन्होंने धोनी को विदाई मैच नहीं देने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की।
इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के चलते अपने खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट या खिलाड़ियों पर प्रतिक्रिया देने से बचने की सलाह दे चुका है। सकलेन के वीडियो डालने के बाद बोर्ड ने हाई परफोर्मेंस केंद्र और प्रांतीय टीमों के सभी अन्य कोचों को इस तरह के कदम से बचने को कहा है। बता दें, सकलैन मुश्ताक ने पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट, 169 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें क्रमश: 208 व 288 विकेट अपने नाम किए हैं।
संन्यास के बाद आईपीएल 2020 खेलते दिखेंगे
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले एक साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे थे। मगर पूर्व कप्तान ने 15 अगस्त के खास मौके पर अपने 17 साल के सफल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया। एमएस ने भारत को 3 आईसीसी खिताब जिताए।
इसी के साथ वह भारत के ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान हैं। अब एमएस भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, मगर वह आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे।