पाकिस्तान के इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा, 'सचिन मेरे सामने बल्लेबाजी करने से डरते थे सचिन तेंदुलकर'

Published - 13 Oct 2017, 10:19 AM

खिलाड़ी

भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है, तो जंग का मैदान ही अलग हो जाता है। भारत-पाक के बीच इस रोमांचिक मुकाबले को देखने के लिए दोनों देश के लोग इंतजार में रहते हैं, तो वहीं सचिन और शोएब अख्तर की जंग दुनिया भर में जग जाहिर है, तो वहीं हाल ही में शोएब अख्तर ने अपनी आत्मकथा में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सचिन मैदान में उनसे मैदान पर डरते थे।

मैच के समय विकेट देकर चले गए थे सचिन-

अख्तर ने सचिन को लेकर खुलासा करते हुए कहा है कि उस दौरान सचिन की टेनिस एल्बो खराब थी। उनके लिए हुक-पुल करना मुश्किल था। उन्हें शॉर्ट पिच गेंद खेलने में दिक्कत हो रही थी। ये बात हमें पता थी। इस मौके का फायदा उठाते हुए डराने की कोशिश की। हम उन्हें लगातार शॉर्ट गेंद डाल रहे थे। वे विकेट देकर जाने वालों में से नहीं थे, लेकिन वे उस दिन खुद ही विकेट देकर चले गए। इस पर मुझे अभी भी लग रहा था कि वो उस मैच में डर रहे थे।

मेरे लिए सचिन भगवान नहीं-

एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने बोलते हुए कहा कि ''मैं अगले मैच सचिन के सिर पर गेंद मारी थी। उस सीरीज रन नहीं बना रहे थे। दुनिया में हर खिलाड़ी का बुरा दौर आता है, वो आप के लिए भगवान होगा। मेरे लिए वो भगवान नहीं है। ऐसे में अगर उनके सिर पर गेंद लगती है, तो बुरा मानने वाली कोई बात नहीं है। ये क्रिकेट हैं यहां पर सब कुछ होता है।''

सुनील गावस्कर हैं पसंद-

वहीं शोएब ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं सचिन नहीं पसंद है मैं उनकता सम्मान करता हूं। मुझे सुनील गावस्कर पसंद है जब वो खेलते थे, तब दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज होते थे। उन्होंने सभी का सामना किया है और सभी के सामने रन बनाए हैं।