सचिन या Virat Kohli, कौन है टेस्ट का असली बाजीगर, रिकॉर्ड्स से जानिए कौन किस पर भारी

Published - 16 May 2025, 09:07 AM | Updated - 16 May 2025, 09:09 AM

Virat Kohli Vs Sachin Tendulkar

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार (12 मई) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया है। कोहली ने सोमवार को सुबह टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का आधिकारिक ऐलान सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम से किया था। विराट कोहली ने भारत के लिए साल 2011 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था जबकि साल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

इस 14 साल के टेस्ट करियर में विराट ने टेस्ट में 9 हजार से अधिक रन बनाए हैं, लेकिन एक बार सचिन ने खुद कहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) उनके कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकते हैं तो चलिए बताते हैं कि रिकॉर्ड्स के मामले में कौन किस पर भारी पड़ रहा है।

Virat Kohli बनाम सचिन तेंदुलकर

Virat Kohli Vs Sachin Tendulkar Test

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए करीब 24 साल तक टेस्ट क्रिकेट में अपना योगदान दिया था। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट मैच की 329 पारियों में 53.78 की शानदार औसत से 15921 रन बनाए थे, जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल थे। वहीं, सचिन ने टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान 46 बल्लेबाजो का शिकार भी किया था।

दूसरी तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए 14 साल के टेस्ट करियर में 123 टेस्ट मैच की 210 पारियां खेली थीं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए थे। इस दौरान कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले थे। वहीं, टेस्ट में विराट कोहली ने एक भी विकेट हासिल नहीं किया है। टेस्ट में रिकॉर्ड्स को देखें तो इसमें सचिन तेंदुलकर कोहली से खोसो आगे हैं।

वनडे में कौन बेहतर

रन चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए अब तक 302 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसकी 290 पारियों में कोहली ने 57.88 की दमदार औसत से 14181 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली वनडे में 51 शतक और 74 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं तो इस फॉर्मेट में कोहली ने 5 बल्लेबाजों को भी चलता किया है। दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 1989 से 2012 तक भारत के लिए कुल 463 वनडे की 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं।

इस दौरान सचिन के बल्ले से 49 शतक और 96 अर्धशतक निकले हैं तो गेंद से सचिन ने 154 विकेट भी चटकाए हैं। ऑवर ऑल देखें तो यहां पर भी सचिन तेंदुलकर का पलड़ा ही भारी दिख रहा है क्योंकि उन्होंने एकदिवसयी में गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया है।

टी20 में Virat Kohli आगे

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली काफी आगे हैं। सचिन ने भारत के लिए सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है, जिसमें उन्होंने 10 रन बनाए थे तो विराट कोहली टीम इंडिया के लिए 125 टी20 मुकाबले खेल हैं, जिसमें उन्होंने 48.69 की जबरदस्त औसत से 4188 रन बनाए थे। कोहली ने टी20आई में 1 शतक और 38 अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कोहली का बल्ला आग उगलता है।

ये भी पढ़ें- "वो नॉर्मल क्रिकेटर नहीं...'', Virat Kohli के संन्यास पर हैरत में नासिर हुसैन, कही दिल छू लेने वाली बात

ये भी पढ़ें- Virat Kohli के बचपन के फेवरेट क्रिकेटर ने ही तोड़ दिया उनका दिल, तकनीकि रूप से रोहित शर्मा को बताया उनसे बेहतर

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Sachin Tendukar Virat vs Sachin Tendulkar