6,6,6,6,6,6,4,4,4,4.... चकनाचूर होकर टुटा रोहित शर्मा के 264 रनों का स्कोर, धोनी के सबसे ख़ास चेले ODI में खेल डाली 277 रन की सबसे बड़ी पारी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे में 264 रनों की पारी खेलने का करिश्मा कर चुके हैं. अब उनके इस रिकॉर्ड को धोनी के चेले ने तहस नहस करके रख दिया है...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,6,4,4,4,4.... चकनाचूर होकर टुटा रो Rohit Sharma के 264 रनों का स्कोर, धोनी के सबसे ख़ास चेले ODI में खेल डाली 277 रन की सबसे बड़ी पारी

6,6,6,6,6,6,4,4,4,4.... चकनाचूर होकर टुटा रो Rohit Sharma के 264 रनों का स्कोर, धोनी के सबसे ख़ास चेले ODI में खेल डाली 277 रन की सबसे बड़ी पारी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हिटमैन के नाम से जाना जाता है. क्योंकि, वह बड़ी-बड़ी हिट लगाते हैं. जिसकी वजह से उनका क्रिकेट में हिटमैन पड़ गया. उन्होंने कई बार इस बात को साबित भी किया है. ईडन गार्डन्स के मैदान पर 13 नवंबर 2014 को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 264 रनों की पारी भला कौन भूल सकता है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ विरुद्ध खेली थी. वही अब धोनी के चेले ने उनके इस रिकॉर्ड को ठिकाने लगा दिया है. आइए जानते हैं कौन है वह युवा खिलाड़ी?  

धोनी के चेले ने Rohit Sharma के 264 रनों की पारी का तोड़ा रिकॉर्ड 

धोनी के चेले ने Rohit Sharma के 264 रनों की पारी का तोड़ा रिकॉर्ड 

महेंद्र सिंह धोनी इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन उन्हें आईपीएल में खेलते हुए देखा जाता है. उनकी कप्तानी में तमिलनाडु के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) को आईपीएल में CSK के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. उस दौरान उन्होंने धोनी से काफी कुछ सीखा. जिसका साफ तौर से असर जगदीसन बैटिंग में देखने को मिलता है.

उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेली. बता दें कि विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी एक 50 ओवर की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है. इसे रणजी वनडे ट्रॉफ़ी के नाम से भी जाना जाता है नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंदों में 277 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और15 छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस पारी को देखने के बाद तो लोग रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 264 रनों की पारी भी भूल गए। 

Rohit Sharma की तरह तूफानी पारी खेल जगदीसन ने तमिलनाडु को 435 रन से जिताया मैच

नायरायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) की लिस्ट ए करियर में सबसे बड़ी पारियों में एक हैं. उनके बल्ले से निकली 277 रनों की पारी को आज भी याद किया जाता है. क्योंकि, इनकी इस विशाल पारी के दम पर तमिलनाडु ने इस मुकाबले को 435 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था.

बता दें कि तमिलनाडु ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए थे. जवाब में अरुणाचल की टीम की 71 रनों पर ही ढेर हो गई और तमिलनाडु ने इस मैच को 28.4 ओवर्स में बड़ी आसानी से जीत लिया. इस जीत के हीरो नायरायण जगदीसन रहे. 

Narayan Jagadeesan

 

यह भी पढ़े: RCB को लगा तगड़ा झटका, IPL 2025 से इस स्टार खिलाड़ी ने वापस लिया नाम

Narayan Jagadeesan MS Dhoni Rohit Sharma