एशिया कप 2023 से रोहित शर्मा हुए बाहर, विराट कोहली करेंगे कप्तानी, ये 15 सदस्यीय टीम करेगी श्रीलंका का दौरा

Published - 16 Jun 2023, 12:37 PM

एशिया कप 2023 से रोहित शर्मा हुए बाहर, विराट कोहली करेंगे कप्तानी, ये 15 सदस्यीय टीम करेगी श्रीलंका...

एशियन क्रिकेट काउंसिल की सामने आई रिपोर्ट्स से यह साफ हो गया कि एशिया कप 2023 की मेज़बानी पाकिस्तान के साथ- साथ श्रीलंका भी करेगा. शुरुआती चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि बाकी के बचे हुए 9 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. भारत अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा.

एशिया कप का आयोजन 31 अगस्त से होगा, जिसका सफर 17 सितंबर तक चलेगा. गौरतलब है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2022 में हुए एशिया कप को गवां चुकी है. इसके बाद टी-20 विश्व कप 2022 और WTC 2023 में भी टीम का बुरा हाल हुआ है. ऐसे में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा की जगह विराट कोहली (Virat Kohli) संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.

Virat Kohli संभाल सकते हैं कप्तानी

Virat Kohli
रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए बड़ी पारियां खेलने में नाकाम साबित हुए हैं. ऐसे में एशिया कप 2023 के लिए विराट कोहली को कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है. रोहित शर्मा की पिछली 10 वनडे पारी की बात करें तो उन्होंने एक भी लंबी पारियां नहीं खेली है. बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें बीसीसीआई एक बार फिर से भारतीय टीम की बागडोर संभालने का मौका दे सकती है.

कैसा रहा है कप्तानी का सफर

Virat Kohli
विराट कोहली के कप्तानी के आंकड़े पर नज़र डालें तो उन्होंने 95 वनडे मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 65 मुकाबले जीता चुके हैं. इसके अलावा 68 टेस्ट मैच में उन्होंने 40 जीत हासिल की है. उन्होंने टेस्ट में टीम इंडिया को नंबर 1 का ताज भी पहनाया है. वहीं 50 टी-20 मैच में विराट कोहली ने 30 मैच को टीम इंडिया के नाम करवाया है. इस आंकड़े को देखते हुए बोर्ड एक बार फिर से बतौर कप्तान विराट कोहली की ओर देख सकता है.

इस वजह से भी बन सकते हैं कप्तान

Virat Kohli
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli)ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एक भी आईसीसी का खिताब नहीं जितवा पाएं है. हालांकि, उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. बता दें कि विराट कोहली ने बतौर कप्तान रनों का अंबार भी लगाया है. उन्हें कप्तान रहते हुए बड़ी पारी खेलने में कोई भी दबाव महसूस नहीं होता है. अगर रोहित शर्मा एशिया कप 2023 से बाहर होते हैं, तो ऐसे में बीसीसीआई विराट कोहली को बतौर कप्तान के रूप में देख सकता है.

एशिया कप के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान) सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर) श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह,भुवनेश्वर कुमार

यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma asia cup 2023 टीम इंडिया एशिया कप 2023