इन 3 खिलाड़ियों को रोहित शर्मा बेंच से उठाकर सेमीफाइनल में दे सकते हैं मौका, इंग्लैंड के खिलाफ बरपा चुके हैं कहर

Published - 07 Nov 2022, 11:53 AM

Rohit Sharma Team India - T20 World Cup 2022

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खत्म होने में अब गिनती के दिन ही बचे हैं। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले खेले जाने में एक हफ्ता ही बचा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस साल टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने बतौर कप्तान टीम के लिए बैक टू बैक जीत हासिल की।

उनकी कप्तानी में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत ही भारत सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर सकी। जिसके बाद अब टीम इंडिया को 10 नवंबर को इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच खेलना है। वहीं हिटमैन (Rohit Sharma) ने अब तक सभी मुकाबलों में बेहद ही शानदार प्लेइंग इलेवन का चयन किया। उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को पूरे टूर्नामेंट बेंच पर ही बैठा कर रखा तो कई खिलाड़ियों को कुछ मौका देकर वापिस बेंच बैठा दिया।

लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शर्मा बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने का मौका दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है वो तीन खिलाड़ी जिन्हें कप्तान शर्मा (Rohit Sharma) बेंच से उठाकर प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं......

Rohit Sharma बेंच पर बैठे इन 3 खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik

ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक? यह एक ऐसा प्रश्न है जिसका जवाब अब तक किसी को भी नहीं मिल पाया है। क्रिकेट जगत के कई दिग्गज इन दोनों में से किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जानी चाहिए उसको लेकर बयान देते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस यह बात पर बहस करते हुए नजर आते हैं कि इन दोनों में से बेस्ट कौन है! हालांकि अभी तक इस प्रदर्शन का उत्तर नहीं मिल पाया है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने से पहले इस बात पर विवाद छिड़ा हुआ था कि डीके और पंत में से किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे।

जिसका जवाब कप्तान ने शुरुआती मुकाबलों में दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके दिया। मगर ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने ऋषभ को शामिल किया और वह कप्तान की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए। वह चार रन की पारी खेलकर आउट हो गए। जिसके बाद अब संभावना है कि रोहित सेमीफाइनल मैच में डीके को ही शामिल कर ले।

दीपक हुड्डा

Deepak hooda

दीपक हुड्डा को रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में मौका दिया था। यह उनके क्रिकेट करियर का पहला टी20 वर्ल्ड कप 2022 मुकाबला था, लेकिन वह अपने टी20 विश्वकप डेब्यू को खास बनाने में पूरी तरह से नाकामयाब हुए। वह एनरिच नोर्टे के गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद रोहित ने उन्होंने बाकी मुकाबलों में ड्रॉप कर दिया।

लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित उन्हें सेमीफाइनल मैच का हिस्सा बना सकते हैं। दीपक अपनी ताबड़तोड़ और आतिशी पारी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। इसके अलावा क्रिकेट के सबसे छोटे और तेजतर्रार प्रारूप में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है।

युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

एक खिलाड़ी जिसको रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया, वो है युजवेंद्र चहल हैं। हिटमैन ने यूजी को इस साल विश्वकप का एक भी मुकाबला खेलने का अवसर नहीं दिया। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप टीम से नजरअंदाज किए जाने के बाद उन्हें इस साल विश्वकप टीम का हिस्सा बनाया गया था।

मगर वह अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए। ऐसे में उम्मीद है कि चहल को कॉटन सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए टीम में शामिल कर सके हैं। यह मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाना है और यहां की पिच स्पिनर्स के लिए ज्यादा लाभदायक होती है। इसलिए रोहित उन्हें इस अहम मैच में मौके दे सकते हैं।

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma Dinesh Karthik Yuzvendra Chahal deepak hooda
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर