हिटमैन रोहित शर्मा ने लगातार आठ साल तक 50 से ज्यादा की औसत से बनाए हैं रन, विराट भी हैं इनसे पीछे

Published - 13 May 2021, 10:35 AM

sharma

भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऐसे ही नहीं हिटमैन का ख़िताब मिल गया है. यह वह खिलाड़ी है जो अगर क्रीज पर टिक गया तो बड़े से बड़ा स्कोर भी छोटा लगने लगता है. क्रिकेट प्रशंसकों के साथ ही दिग्गज खिलाड़ियों का तो कहना है कि जब तक रोहित क्रीज पर होते हैं, तभी तक मैच देखें का आनंद आता है. कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर 264 रनों की पारी तो याद हो होगी. जब रोहित शर्मा ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया था. इसी बात पर नजर डालते हैं इस धाकड़ खिलाड़ी के बल्लेबाजी औसत पर.

लगातार आठ साल रहा रोहित का 50 से ज्यादा का औसत

rohit

जब भी कोई बल्लेबाज क्रीज पर उतरता है तो उसकी कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा और तेजी से रन बनाने की होती है. कई बार बल्लेबाज कामयाब भी होता है तो वहीं कई बल्लेबाज नाकामयाब भी हो जाते हैं. ऐसे ही कुछ हैं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा. जो टीम के लिए हमेशा से ही तेज और बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. यही नहीं यह खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी के दम पर अन्य खिलाड़ियों से मीलों आगे है.

जी हां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लगातार आठ सालों (2013-2020) तक एकदिवसीय क्रिकेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. वहीं अगर कुछ और धाकड़ खिलाड़ियों की बात करें तो एबी डिविलियर्स ने लगातार 7 साल और भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 4 सालों तक यह कारनामा किया है.

Rohit Sharma कुल 9 बार कर चुके हैं यह कारनामा

Rohit Sharma

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कोई सानी नहीं है. इस धाकड़ खिलाड़ी ने लगातार आठ सालों के साथ ही कुल 9 बार 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. आपको बता दें कि उनके बाद इस मामले में तीन भारतीय भी शमिल हैं. जी वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 8 बार 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. यही नहीं इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी आठ सालों तक यह कारनामा किया है. इन खिलाड़ियों के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है. जिन्होंने कुल 7 साल तक 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं.

एक नजर रोहित शर्मा के साल के प्रदर्शन पर

Year Innings Runs Balls Outs Avg SR HS 50 100 4s 6s Dot %
2007 3 61 74 3 20.3 82.4 52 1 0 3 1 47.3
2008 28 532 733 21 25.3 72.6 70 3 0 44 3 53.9
2009 7 102 155 4 25.5 65.8 43 0 0 5 1 52.3
2010 14 504 586 13 38.8 86.0 114 1 2 34 7 43.9
2011 16 611 739 11 55.5 82.7 95 6 0 40 9 45.6
2012 13 168 251 13 12.9 66.9 68 1 0 12 2 56.6
2013 27 1,196 1,480 23 52.0 80.8 209 8 2 119 30 57.8
2014 12 578 613 11 52.5 94.3 264 3 1 58 22 54.3
2015 17 815 854 16 50.9 95.4 150 4 3 76 23 51.1
2016 10 564 592 9 62.7 95.3 171 2 2 46 19 51.2
2017 21 1,293 1,300 18 71.8 99.5 208 5 6 116 46 49.5
2018 19 1,030 1,029 14 73.6 100.1 162 3 5 104 39 52.4
2019 27 1,490 1,657 26 57.3 89.9 159 6 7 146 36 53.0
2020 3 171 187 3 57.0 91.4 119 0 1 16 6 54.5
2021 3 90 104 3 30.0 86.5 37 0 0 15 0 56.7

Tagged:

रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी एबी डिविलियर्स एकदिवसीय क्रिकेट