VIDEO: ऋषभ पंत की अजीब फिल्डिंग का वीडियो देख हैरानी में पड़े लोग
Published - 07 Feb 2021, 12:08 PM

Table of Contents
भारत-इंग्लैंड के बीच के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है, जिसमें ऋषभ पंत को विकेटीपिंग के लिए उतारा गया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम ने भारत को 8 विकेट का नुकसान पर 578 रन का लक्ष्य दिया है. लेकिन इस बीच पंत एक बार फिर अपनी विकेटकीपिंग के की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं.
ऋषभ पंत का वायरल हुआ अजीबों-गरीब वीडियो
दरअसल पहले मैच के दूसरे दिन के दूसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान जो रूट ने एक बार फिर दोहरा शतक जड़ते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स बना दिए. लेकिन इस दौरान जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा वो ऋषभ पंत हैं. इसके पीछे की एक वजह तो स्टंप के पीछे उनका लगातार बोलते रहना है. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होता रहा है.
वीडियो में आप ऋषभ पंत को गेंद कैच करते हुए देखे जा सकते हैं, हैरानी का नजारा तो यह है कि, वो एक ऐसी गेंद को कैच करने का प्रयास कर रहे हैं, जो बॉल उनके आस-पास भी नहीं है. यह नजारा उस दौरान देखने को मिला जब 151वां ओवर चल रहा था.
ऋषभ पंत की हैरान करने वाली फिल्डिंग
आर अश्विन के गेंदों का सामना कर रहे क्रीज पर मैच के दूसरे दिन ओली पोप बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान उनके बल्ले से गेंद टकराई और वो विकेट के पीछे उछली. ऐसे में पंत को ऐसा लगा कि गेंद उनके सिर के ऊपर हवा में काफी ज्यादा उछल गई है.
इस दौरान ऋषभ पंत ने गेंद को कैच करने के लिए सिर को ऊपर उठाया और दूसरी ओर बढ़ते देखे गए. जबकि जिस तरफ वो दौड़ रहे थे और गेंद कैच करने का प्रयास कर रहे थे, वो गेंद उनके पीछे चली गई थी. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वीडियो में स्लिप में खड़ा फिल्डर गेंद के पीछे भाग रहा है.
Life: Here's an opportunity for you.
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) February 6, 2021
Me (Pant):https://t.co/Evm7blpgqa
इस वजह से चर्चाओं में ऋषभ पंत
हैरानी की बात यह है कि जिस गेंद को पकड़ने के लिए फिल्डर भाग रहा है. उसी गेंद को पकड़ने के लिए पंत भी दूसरी तरफ कैमरे में भागते हुए स्पॉट हो जाते हैं. हालांकि अक्सर आसान सा कैच छोड़ने की वजह से पंत को निंदा का सामना करना पड़ता है, फैंस को धोनी की याद आने लगती है.
इसके अलावा पंत इस वजह से भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं, क्योंकि वो विकेट के पीछे से लगातार कमेंटबाजी करते रहते हैं. कई बार तो विकेट के पीछे बोलते हुए उनकी आवाज स्टंप माइक में भी रिकॉर्ड हो जाती है. हाल में बीसीसीआई की ओर से साझा किए गए वीडियो में वो गेंदबाजों को प्रेरित करते हुए गए थे.