ZIM vs IND: सीरीज गंवाने के बाद रेजिस चकाब्वा ने गिनाई अपनी टीम की खामियां, साथ ही बताया कहां हुई चूंक
Published - 20 Aug 2022, 05:36 PM

ZIM vs IND: रेजिस चकाब्वा (Regis Chakabva) की अगुवाई में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को अपनी ही घरेलू सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम से लगातार 2 वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद मेजबान जिम्बाब्वे टीम इंडिया के सामने वही प्रदर्शन जारी रखने में कामयाब नहीं हो पाई है।
3 मैचों की सीरीज में अबतक हुए 2 मुकाबलों में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने खासा निराश किया है। आखिर में दूसरे मैच के बाद रेजिस चकाब्वा (Regis Chakabva) ने अपनी टीम की ओर से रह गई खामियों के बारे में बातचीत की।
Regis Chakabva ने बल्लेबाजों से जताई नाराजगी
बांगलादेश और वेस्टइंडीज को अपने घर में मात देने के बाद जिम्बाब्वे का आत्मविश्वास ऊंचाई पर था। लेकिन भारत से सामना होने के बाद इस टीम की खामियां उजागर होती हुई नजर आ रही है। खासकर बल्लेबाजी में जिम्बाब्वे अबतक हुए 2 मैचों में अपने द्वारा ही से किए हुए पैमाने पर खरी नहीं उतरी। पिछली सीरीज में उनके हीरो रहे इनोसेन्ट काया और सिकंदर रजा पूरी तरह से फ्लॉप हुए। दूसरे मैच में भी बल्लेबाजी को हार का जिम्मेदार मानते हुए रेजिस चकाब्वा (Regis Chakabva) ने कहा,
"मैदान में हमारी वास्तव में अच्छी लड़ाई थी। हमने पिछले कुछ मैचों में शुरुआती विकेट लेने के लिए संघर्ष किया है, लेकिन आज हमने जल्दी विकेट चटकाए। फिर भी बल्लेबाजों के द्वारा ज्यादा रन बोर्ड पर नहीं लगाए गए थे। अंत में हमारे अनुशासन में थोड़ी कमी आई, हम अधिक रन बनाना चाहते हैं। गेंदबाजों ने अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की।"
जिम्बाब्वे को 5 विकेटों से मिली मात, सीरीज भी गंवाई
बात की जाए जिम्बाब्वे बनाम भारत दूसरे वनडे मैच की तो हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में मेहमान टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस अपने नाम करने के बाद जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारतीय टीम के गेंदबाजो ने मेजबानों को सिर्फ 161 रनों पर समेट दिया। जिसके फलस्वरूप टीम इंडिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे हासिल करने में भारत ने 26 ओवर लिए और 5 विकेट गंवाए। इस जीत साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।