IPL 2021: जानिए आखिर क्यों राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स से उधार में मांगे रॉबिन उथप्पा

Published - 28 Apr 2021, 08:17 PM

आईपीएल में हर साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कौन हैं वो 13 खिलाड़ी

आईपीएल (IPL) का बुखार अगर एक बार किसी के सिर पर चढ़ जाए. तो फिर उसे कोई दवा ठीक नहीं कर सकती और इसकी वजह होते हैं वो खिलाड़ी जो हर बार उम्दा प्रदर्शन कर फैंस के दिल में जगह बना देते हैं. इन्ही खिलाड़ियों की वजह से आईपीएल का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है. आईपीएल के ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं रॉबिन उथप्पा, जिनको इस साल चेन्नई की टीम ने खरीद लिया है. जो पहले राजस्थान की टीम का हिस्सा थे. मजेदार बात ये है कि रिपोर्ट आई है कि अब बीच आईपीएल में उनको राजस्थान (Rajasthan) ने ही उधार में चेन्नई से मांग लिया है.

राजस्थान (Rajasthan) के पास हैं सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी

rajasthan

भारत में बढ़ते कोरोना की वजह से सभी को नुकसान हुआ है. आईपीएल पर भी इसका असर पड़ा है. लेकिन, जो टीम सबसे ज्यादा प्रभावी हुई है उसका नाम है राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals). जी राजस्थान के कई खिलाड़ी अब टीम का हिस्सा नहीं हैं. जोफ्रा आर्चर पहले ही बाहर चल रहे हैं.

इसके बाद बेन स्टोक्स को भी चोट की वजह से टीम छोड़नी पड़ी. लियाम लिविंगस्टोन भी अब स्वदेश लौट चुके हैं. ऐसे में राजस्थान के पास जोस बटलर, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान के रूप में सिर्फ चार ही खिलाड़ी बचे हैं. जिसके बाद टीम ने कई अन्य टीमों से खिलाड़ियों की मांग की है. इसी सिलसिले में उन्होंने चेन्नई से रॉबिन उथप्पा की भी मांग की है.

रॉबिन उथप्पा ने 1000 रन बनाने के लिए कहा था

Robin Uthappa

इस साल रॉबिन उथप्पा को नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया. इससे पहले वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. 2007 के बाद से वो इस बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल शुरू होने से पहले जब ईएसपीएन ने पूछा था कि इस बार वो आईपीएल के किस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे. तब इस धाकड़ बल्लेबाज ने कहा था कि वो एक सीजन में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनना चाहते हैं. हालाँकि उन्हें पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं दी गई.

ये खिलाड़ी छोड़ चुके हैं आईपीएल

r aswin

जहां न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में खेलेंगे वहीं पांच खिलाड़ी आईपीएल छोड़ कर लौट चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के एंड्रयू टाय और लियाम लिविंगस्टोन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एडम जंपा और केन रिचर्डसन के साथ दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन भी निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल छोड़ चुके हैं. जबकि कोरोना से पूरी तरह से बचने के लिए सभी फ्रेंचाइजियां बायो बबल का सहारा ले रही हैं.

Tagged:

आईपीएल 2021 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स रॉबिन उथप्पा कोरोना वायरस