GT vs PBKS: प्रीति जिंटा ने दिया फ्लाइंग KISS, तो धवन ने शशांक को लगाया गले, जीत के बाद पंजाब के जश्न का VIDEO वायरल
Published - 05 Apr 2024, 04:53 AM

GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 17वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के खिलाफ खेला गया. इस करीबी मैच में पंजाब ने गुजरात को उसी के घर में 3 विकेट से रौंदकर जीत अपने नाम की. शुभमन गिल की शानदार पारी के दम पर गुजरात ने पंजाब के सामने 200 रनों का टारगेट सेट किया था. जिसके जवाब में शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने अंतिम ओवर में 1 गेंद शेष रहते हुए इस मैच को अपनी मुट्ठी में कर लिया. जीत के बाद कप्तान समेत अन्य खिलाड़ियों ने खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
GT vs PBKS: पंजाब की जीत के हीरो बने शशांक सिंह
- पंजाब किंग्स को दिल्ली के खिलाफ मिली पहली जीत के बाद लगातार दो मुकाबलों में बैंगलोर और लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने गुजरात (GT vs PBKS) के खिलाफ शानदार कम बैक किया.
- अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में पंजाब की जीत के हीरो बैटिंग ऑल राउंडर शशांक सिंह (Shashank Singh) रहे.
- जिन्होंने इस मैच को गुजरात की जेब से निकालकर पंजाब की झोली में डालने का काम किया. शशांक जब बल्लेबाजी करने आए तो पंजाब की टीम मुश्किल स्थिति में नजर आ रही थी. क्योंकि, 70 रन के स्कोर पर 4 बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.
- इसके बाद शशांक ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया और 29 गेंदों में नाबाद 61 रन ठोक दिए.
- इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले. शशांक की इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
PUNJAB KINGS NOW HAVE MOST 200 OR MORE TOTALS CHASED DOWN IN IPL HISTORY. 🤯💥pic.twitter.com/Jz56stB8kB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2024
खास अंदाज में पंजाब ने किया सेलिब्रेशन
- पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) को इस मैच को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 6 गेदों में 7 रन चाहिए थे. फैंस ही नहीं पूरे डगआउट की निगाहें इस मैच की जीत के ऊपर टिकी हुई थी.
- लेकिन, पंजाब के लिए खुशी की बात यह थी कि शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा यानी दोनों सेट बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे.
- गुजरात की ओर आखिरी ओवर की जिम्मेदारी दर्शन नालकंडे के पास थी. उन्होंने पहली गेंद पर ही आशुतोष शर्मा को कैच आउट करा दिया.
- जिसके बाद पंजाब की धकड़ने और बढ़ गई. क्योंकि नए बल्लेबाज के रूप में हरप्रीत बरार आए.
- जिन्होंने दूसरी बॉल डॉट और तीसरी बॉल पर सिंगल लेकर स्ट्राइक शशांक को दी.
- इसके बाद शशांक ने चौथी गेंद पर चौका जड़कर जीत को पंजाब की झोली में डाल दिया.
- उन्होंने जैसे ही दर्शन नालकंडे की पांचवी गेंद पर विनिंग रन लिया. उसके बाद पूरा ड्रेसिंग रूप खुशी के मारे उछल पड़ा. जीत के बाद मैदान में आतिशबाजी भी देखने को मिली.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर