अहमदाबाद में खेले गये पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले पारी में 112 रन बनाये तो वहीँ दूसरी पारी वो मात्र 82 रन ही बना सके. भारतीय टीम ने जहाँ पहली पारी में 145 रन बनाये तो वहीँ दूसरी पारी में 48 रन बना कर इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस एतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच में कुल 16 रिकॉर्ड बने. जिसमें ईशांत शर्मा और अश्विन का नाम सबसे आगे रहा.
यहाँ पर देखें मैच में बने सभी बड़े रिकार्ड्स
1. ईशांत शर्मा ने अपने 100वें टेस्ट में पहला अंतरराष्ट्रीय छक्का लगाया.
2. ईशांत शर्मा का क्रिकेट का भी यह पहला छक्का था. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में खेली अपनी 2677वीं गेंद पर छक्का लगाया.
3. जो रूट ने आज 6.2 ओवर की गेंदबाज में मात्र 8 रन खर्च करके 5 विकेट हासिल किये. यह उनके टेस्ट गेंदबाजी करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं.
4. जो रूट ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल हासिल किया हैं. इससे पहले वह किसी भी फॉर्मेट में फाइव विकेट हॉल हासिल करने की उपलब्धि अपने नाम नहीं कर पाए थे.
5. टेस्ट में कप्तानों द्वारा सबसे कम रन देते हुए 5 विकेट हॉल
6/7: आर्थर गिलिगन वी एसए, बर्मिंघम, 1924
5/8: जो रूट बनाम भारत, अहमदाबाद, 2021
6/18: कर्टनी वाल्श बनाम , वेलिंगटन, 1995
6. एक ही टेस्ट सीरीज़ में कप्तानों का दोहरा शतक और 5 विकेट हॉल :
डेनिस एटकिंसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1955
वसीम अकरम बनाम जिम्बाब्वे, 1996
जो रूट बनाम भारत, 2021 *
7. टेस्ट पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले स्पिनर:
1888 में बॉबी पील को एलेक बैनरमैन
1907 में अल्बर्ट वोग्लर को टॉम हेवर्ड
2021 में रविचंद्रन अश्विन को रोरी बर्न्स
2021 में अक्षर पटेल को जैक क्रॉली
8. अक्षर पटेल ने आज अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला 10 विकेट हॉल (पूरे मैच में ) हासिल कर लिया है.
9. भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट 619 :अनिल कुंबले 434 : कपिल देव 417 : हरभजन सिंह 400 : रविचंद्रन अश्विन
10. भारत के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट:
953: अनिल कुंबले
707: हरभजन सिंह
687: कपिल देव
600: अश्विन
11. सबसे कम टेस्ट पारी में 400 विकेट :
72 एम मुरलीधरन
77 आर अश्विन
80 आर हैडली / डी स्टेन
84 आर हेराथ
85 ए कुंबले
12. अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में भी फाइव विकेट हॉल हासिल किया. वह भारत के लिए 4 पारियों में अब तक 3 फाइव विकेट हॉल हासिल कर चुके हैं.
13. इस मैच को हारते ही इंग्लैंड की टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. अब न्यूजीलैंड की टीम से सिर्फ भारत या ऑस्ट्रेलिया में से ओई एक टीम फाइनल खेलेगी.
14. ये भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 28वीं जीत है.
15. घरेलू मैदान पर ये बतौर कप्तान विराट कोहली की 22वीं जीत है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया. जिन्होंने 21 टेस्ट जीत घर में हासिल की थी.
16. ये ईशांत शर्मा का 100वाँ टेस्ट मैच है. वो 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 11वें खिलाड़ी बन गये हैं.