जो रूट-अंपायरिंग

भारत-इंग्लैड के बीच जारी तीसरे टेस्ट मुकाबलों में हुई गलत अंपायरिंग को लेकर जो रूट और हेड कोच क्रिस सिल्वर वुड ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल पहले और दूसरे टेस्ट मैच में हुई लगातार खराब अंपायरिंग पर कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. इसी बीच तीसरे मुकाबले में भी हुई वही गलती से इंग्लैंड की टीम काफी ज्यादा नाराज है.

खराब अंपायरिंग को लेकर जो रूट और टीम हेड कोच नाराज

जो रूट

दरअसल बुद्धवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ. इस दौरान भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड को जल्द ही पवेलियन लौटाने में कामयाब रहे. महज 48.4 ओवर में ही पूरी इंग्लिश टीम ऑलआउट हो गई. इस दौरान सबसे ज्यादा सफलता, अक्षर पटेल को लगी. उन्होंने 38 रन देकर 6 विकेट चटकाए.

112 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अब तक 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना चुकी है, और क्रीज पर रोहित शर्मा के साथ अजिंक्य रहाणे टिके हुए हैं. लेकिन तीसरे टेस्ट में एक बार फिर से खराब अंपायरिंग को लेकर विवाद देखने को मिला है. जिसे लेकर हाल ही में जो रूट और टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वर वुड ने बड़ी मांग की है.

आईसीसी मैच रेफरी से मिले जो रूट और कोच

 जो रूट-क्रिस सिल्वर वुड

इंग्लैंड के कप्तान रूट वो कोच ने मैच रेफरी से मांग की है कि थर्ड अंपायर के फैसलों में निरंतरता आनी चाहिए. इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि तीसरे टेस्ट मुकाबले में थर्ड अंपायर ने जल्दी फैसले लिए थे. दरअसल इस शिकायत को लेकर कप्तान रूट और कोच सिल्वरवुड ने आईसीसी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ को से की है, और बार-बार हो रही गलती और अंपायर के निर्णय पर आपत्ति जताई है.

ये विवाद उस व्कत खड़ा हुआ जब, टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल का कैच बेन स्टोक्स ने स्लिप में पकड़ा था. इस दौरान मैदानी अंपायर ने सॉफ्ट डिसमिसल के आधार पर गिल को आउट करार दे दिया था. लेकिन उन्होंने थर्ड अंपायर से कैच को पकड़े जाने के लिए रिव्यू भी मांगा था. जिसके बाद थर्ड अंपायर सी शमसुद्दीन ने पहले क्लिप को देखने के बाद तुरंत ही उन्हें नॉटआउट करार दिया.

थर्ड अंपायर जल्दी में न लें फैसला- जो रूट और कोच क्रिस सिल्वर वुड

 जो रूट

थर्ड अंपायर ने इसके पीछे की वजह यह बताई कि, ऑलराउंडर स्टोक्स ने घास से कैच को उठाया है. इस बीच क्रिकइंफो के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो कोच सिल्वरवुड और कप्तान जो रूट ने मैच खत्म होने के बाद इस बारे में मैच रेफरी श्रीनाथ को अप्रोच किया था.

इस बारे में बात करते हुए इंग्लैंड टीम के एक प्रवक्ता ने कहा कि,

“इंग्लैंड के कप्तान और मुख्य कोच ने मैच रेफरी से मुकाबले का पहला दिन खत्म होने के बात की. साथ ही कोच और कप्तान ने अंपायरों के सामने आने वाली चुनौतियों को माना और सम्मानपूर्वक पूछा कि कोई भी फैसला लेने की प्रक्रिया में निरंतरता रखी जाए. इसके बाद मैच रेफरी ने कहा कि कप्तान अंपायरों से सही सवाल पूछ रहे थे.”