एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम, एक-दो नहीं स्टंप्स उखाड़ रहे इन 5 खतरनाक गेंदबाज को मिलेगा मौका

Published - 31 May 2023, 10:05 AM

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम, एक-दो नहीं स्टंप्स उखाड़ रहे इन 5 खतरनाक...

पाकिस्तान टीम: इसी साल एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है। यह टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालांकि, एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर इस समय विवाद चल रहा है। दरअसल, बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल पेश किया। बीसीसीआई ने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद पाकिस्तान की मेजबानी पर खतरा मंडराने लगा है। लेकिन अब जल्द ही एशिया कप की मेजबानी को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पाकिस्तान टीम की 15 सदस्यीय दल एशिया कप के लिए कैसा हो सकता है।

पाकिस्तान में हो सकता है एशिया कप 2023

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 को लेकर अभी तक कोई शेड्यूल सामने नहीं आई है। लेकिन इसका आयोजन सितंबर में किया जाएगा। सितंबर महीने में होने वाले एशिया कप को जीतने के लिए पाकिस्तान ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। एशिया कप जीतने के लिए पाकिस्तान टीम में 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले 5 तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल करने की योजना बना रही है।

मोहम्मद वसीम जूनियर और एहसानुल्लाह की खुल सकती किस्मत

पाकिस्तान की टीम की बात करें तो इसमें कुल पंद्रह खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें कप्तान बाबर आजम टीम की कमान संभालेंगे. गेंदबाजी विभाग में पाकिस्तान खासा दमखम दिखा रहा है। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ टीम से जरूर जुड़ेंगे। इनके साथ ही वह पाकिस्तान सुपर लीग में सनसनी बनकर उभरे मोहम्मद वसीम जूनियर और एहसानुल्लाह को भी शामिल कर सकते हैं। बता दें कि एहसानुल्लाह की तेज गेंदबाजी पाकिस्तान टीम के काम आ सकती है।

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की संभावित 15 सदस्यीय टीम

four reasons which can make pakistan cricket team champion of odi wc 2023

इमाम-उल-हक, फखर ज़मान, बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, सलमान अली आगा, हारिस सोहेल, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज़, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, एहसानुल्लाह

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या पर सहवाग-गावस्कर ने लगाए IPL फिक्सिंग के आरोप!, मोहित शर्मा के आखिरी ओवर को लेकर लगाई जमकर फटकार

Tagged:

asia cup 2023 babar azam PAKISTAN TEAM Shaheen Shah Afridi एशिया कप 2023 पाकिस्तान टीम