PAK vs BAN: भारत के बाद बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया मना ?, इस वजह से उठाया कदम

Published - 17 May 2025, 06:33 PM

PAK vs BAN,  Bangladesh cricket team ,  Pakistan cricket team

PAK vs BAN: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान दौरे को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ गया था, जिसके चलते बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे के रद्द होने के आसार थे। लेकिन अब इस पर बड़ा फैसला आया है। इसके मुताबिक सरकार ने दौरे को हरी झंडी दे दी है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि क्या है पूरा मामला

PAK vs BAN पाकिस्तान दौरे को लेकर बांग्लादेश टीम को मिली बड़ी जानकारी

T20 World Cup 201: OMAN को हराकर Bangladesh ने गेंदबाजों के दम पर 26 रनों से जीता मैच

दरअसल बांग्लादेश को पाकिस्तान (PAK vs BAN) के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत 25 मई को फैसलाबाद के इकबाल क्रिकेट स्टेडियम में होनी है। इस सीरीज को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पहले दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था।

साथ ही कहा था कि मौजूदा हालात पर 'सावधानीपूर्वक विचार' करने के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया। लेकिन दोनों के बीच संघर्ष विराम हो गया था। इसके चलते अब बांग्लादेश सरकार ने टीम को दौरे के लिए मंजूरी दे दी है।

बांग्लादेश को मिली हरी झंडी

बीसीबी (PAK vs BAN) के एक अधिकारी ने कहा, "हमें सरकार से हरी झंडी मिल गई है, हालांकि हमें अभी आधिकारिक पत्र नहीं मिला है, जिसकी हमें जल्द ही उम्मीद है। लेकिन जहां तक ​​मुझे पता है। सरकार ने सैद्धांतिक रूप से फैसला किया है कि वे हमें आगामी दौरे के लिए पाकिस्तान जाने देंगे।

उन्होंने कहा, "सरकार से आधिकारिक पत्र मिलने के बाद हम अपने खिलाड़ियों से बात करना शुरू करेंगे क्योंकि हमें पता चला है कि उनमें से कुछ सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यात्रा करने से हिचक रहे हैं। एक बात हम आश्वस्त कर सकते हैं कि हम किसी पर दबाव नहीं डालेंगे।"

सीरीज की तारीखों में होगा बदलाव

आपको बता दें कि बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान (PAK vs BAN) जाने से हिचक रहे हैं। उन्होंने इसकी वजह सुरक्षा बताई है। दोनों के बीच सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो दोनों क्रिकेट बोर्ड को टी20 सीरीज की नई तारीखों पर फैसला लेना है। क्योंकि पहले यह सीरीज 25 मई से शुरू हो रही थी।

लेकिन पीएसएल को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया और अब उनका फाइनल 25 मई को है। ऐसे में शेड्यूल के मुताबिक सीरीज फाइनल के ठीक बाद शुरू होगी, जो संभव नहीं है। इसलिए इसमें बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़ें : बारिश में धुला RCB vs KKR मैच, तो ये टीम हो जाएगी IPL 2025 से बाहर

ये भी पढ़ें : Shubman Gill या केएल-बुमराह नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी टेस्ट कप्तान बनने का दावेदार

Tagged:

Pakistan Cricket Team pak vs ban bangladesh cricket team