केएल राहुल या संजू सैमसन नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी होगा T20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर, जय शाह ने किया खुलासा!

Published - 12 Apr 2024, 10:32 AM

KL Rahul या संजू सैमसन नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी होगा T20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर, जय शाह ने किया खुलासा...

टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले दौरान चोटिल गए थे, जिसकी वजह से वह अंतिम चार मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं, अब क्रिकेट मैदान पर वापसी के लिए केएल राहुल (KL Rahul) कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विकेटकीपर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने हाल ही में बताया है कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा?

KL Rahul नहीं यह खिलाड़ी होगा विश्वकप में विकेटकीपर

KL Rahul

दरअसल, हाल ही में जय शाह ने बयान पीटीआई के हवाले से कहा कि ऋषभ पंत अब रिकवरी कर रहे हैं। इसलिए अब बोर्ड उन्हें फिट घोषित कर देंगे। अगर वह विश्व कप के लिए तैयार होते हैं तो उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल (KL Rahul) और संजू सैमसन विश्वकप में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा,

"पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, अच्छी कीपिंग कर रहे हैं। हम उन्हें जल्द ही फिट घोषित कर देंगे। अगर वह हमारे लिए टी20 विश्व कप खेल सकते हैं, तो यह बहुत बड़ी बात होगी। वह टीम के लिए एक असेट हैं। अगर वह कीपिंग कर सकते हैं, तो वह विश्व कप खेल सकते हैं, देखते हैं वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

लंबे समय से है टीम से दूर

ऋषभ पंत एक साल से टीम इंडिया से दूर हैं। लंबे समय से उन्हें टीम की जर्सी में नहीं देखा गया है। आईपीएल 2023 का भी ऋषभ पंत हिस्सा नहीं बन पाए थे। दरअसल, साल 2022 के अंत में दिल्ली से रुड़की जाते समय उनका भीषण एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें कई सर्जरी से गुजरना पड़ा।

वहीं, बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को पिछले एक साल से ब्रेक दिया हुआ था। हालांकि, अब वापसी के लिए वह नेट्स पर खूब पसीना बहा रहे है। इसी बीच खबर भी आई थी कि ऋषभ पंत को आईपीएल 2024 खेलने के लिए एनओसी मिल गई है।

KL Rahul के अलावा इन विकेटकीपर्स का है विकल्प मौजूद

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय चयनकर्ताओं के पास विकेटकीपरों के कई विकल्प उपलब्ध हैं। लेकिन टीम में जगह बनाने के दावेदार ऋषभ पंत, ईशान किशन, केएल राहुल (KL Rahul), संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल है।

हाल ही में ध्रुव जुरेल ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। जबकि ईशान किशन इस साल अब तक टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेल पाए हैं। वहीं, संजू सैमसन ने कई समय से टी20 मैच नहीं खेला है। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से किन-किन विकेटकीपर्स को टीम में शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team kl rahul rishabh pant Sanju Samson ICC T20 World Cup
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर