"चले तो चांद तक, वरना शाम तक..." वैभव सूर्यवंशी की फ्लॉप पारी ने भड़काया फैंस का गुस्सा, जमकर सुनाई खरी-खोटी

Published - 04 May 2025, 06:10 PM | Updated - 04 May 2025, 06:15 PM

Vaibhav Suryavanshi 5

गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफ़ानी शतकीय पारी खेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) बैक टू बैक दो मुकाबलों में बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप हुए। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच में वह सस्ते में आउट होकर पवेलीयन लौट गए। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की इस पारी से क्रिकेट फैंस काफी निराश नजर आए, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई गई।

Vaibhav Suryavanshi हुए फ्लॉप

Vaibhav Suryavanshi IPL

रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 53वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद टीम 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 206 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। आंद्रे रसल की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत केकेआर ने यह स्कोर हासिल किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स पारी का अच्छा शुरुआत करने में नाकाम रही। पहले ही ओवर में टीम ने अपने युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का विकेट गंवा दिया।

वैभव अरोड़ा ने किया आउट

राजस्थान रॉयल्स की पारी के पहले ओवर में वैभव अरोड़ा गेंदबाजी के लिए आए। चौथी गेंद उन्होंने वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को डाली। उनके द्वारा करवाई गई गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज मिड विकेट की ओर हवा में पुल शॉट खेला। लेकिन गेंद बल्ले के निचले भाग को लगकर हवा में गई गेंद और फील्डर अजिंक्य रहाणे ने शॉर्ट मिड विकेट से उल्टा भगाकर एक शानदार कैच पकड़ लिया। इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी की पारी का अंत हुआ और वह दो गेंदों में चार रन बनाकर पवेलीयन वापिस लौट गए।

सस्ते में गंवाया विकेट

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की इस फ्लॉप पारी से क्रिकेट फैंस काफी निराश हुए और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते नजर आए। दरअसल, गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़ने के बाद से ही उनका बल्ला फ्लॉप चल रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स से पहले मुंबई इंडियंस के साथ खले गए मैच में वह डक आउट हो गए थे। बता दें कि जीटी के साथ हुई भिड़ंत में उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए थे। इस दौरान वह सात चौके और 11 छक्के जड़ने में सफल रहे।

फैंस के गुस्से का हुए शिकार

https://x.com/Knowledge1176/status/1919001979541409958

https://x.com/homelander_yyy/status/1919000222555849136

https://x.com/apna123neeraj/status/1918999690684629093

https://x.com/THUNDERATORM123/status/1919001629036085718

https://x.com/PremiumBet77/status/1918999497876570567

https://x.com/TheRantingGuru/status/1918998622403772766

https://x.com/SKY_JaiHind/status/1919002127461941569

https://x.com/nick__433/status/1919005351485018513

https://x.com/banterbhai/status/1919004814719017275

https://x.com/TrollCricketID/status/1919003993197469771

https://x.com/Drstrange326/status/1919002958739439779

यह भी पढ़ें: SRH vs DC: हैदराबाद में आएगी बल्लेबाजों की आंधी या बारिश बिगाड़ देगी खेल, देखें मौसम और पिच की ताजा रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: SRH vs DC: हार की हैट्रिक से बचने के लिए अक्षर पटेल खेलेंगे बड़ा दांव, हैदराबाद के खिलाफ इस खूंखार खिलाड़ी को देंगे प्लेइंग-XI में मौका

Tagged:

ajinkya rahane IPL 2025 KKR vs RR Vaibhav Suryavanshi