4,4,4,4,4... मुशीर खान के बल्ले ने उगली आग, गेंदबाजों की कुटाई कर रनों का लगाया अंबार

Published - 01 Dec 2024, 06:46 AM | Updated - 01 Dec 2024, 06:49 AM

Musheer Khan

भारतीय युवा खिलाड़ी मुशीर खान (Musheer Khan) ने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। अपने दो साल के करियर में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज वह अपना दम साबित करने में कामयाब हुए हैं। इस बीच मुशीर खान ने एक मुकाबले में गेंदबाजों की कुटाई कर तूफ़ानी पारी खेली और रनों का अंबार लगा दिया। चौकों की झड़ी लगा उन्होंने (Musheer Khan) अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा।

मुशीर खान के बल्ले ने उगली आग

Musheer Khan Biography: मुशीर खान का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां

भारतीय युवा बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) ने पिछले कुछ समय में प्रभावशाली कर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली। वह अब तक नौ फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन शतक देखने को मिले।

इस बीच मुशीर खान दोहरा शतक जड़ने में भी सफल रहे। 23 फरवरी से मुंबई के बांद्रा कुरला कॉम्प्लेक्स में रणजी ट्रॉफी 2023-24 का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतकर अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया।

तूफ़ानी पारी खेल दर्शकों को किया प्रभावित

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मुंबई टीम की जीत की नींव मुशीर खान ने धुआंधार पारी खेलकर रखी। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 33 रन और भूपेन लालवानी 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे मुशीर खान के बल्ले ने कोहराम मचाया और गेंदबाजों की क्लास लगाई शुरू कर दी।

357 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 18 गेंदों की मदद से नाबाद 203 रन बनाए। उनके इस दोहरे शकत के दम पर मुंबई टीम 384 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। इस दौरान मुशीर खान (Musheer Khan) को अन्य बल्लेबाजों का भी साथ मिला।

ऐसा रहा है मैच का हाल

musheer

बात की जाए मैच की तो मुशीर खान (Musheer Khan) के दोहरे शतक की बदौलत मुंबई ने पहली पारी ममें 384 रन बनाए। जवाब में बरोडा की पहली पारी में 348 रनों पर सिमट गई। इसके बाद दूसरी पारी में मुंबई टीम 569 रन बनाकर ऑलआउट हुई और 606 रन का लक्ष्य निर्धारत किया।

इस टारगेट का पीछा करते हुए बरोडा टीम तीन विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई और भिड़ंत ड्रॉ के साथ खत्म हुई। हालांकि, मुंबई को पहली पारी में अधिक रन बनाने का फायदा मिला और उसे विजेता घोषित कर दिया गया। रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल 2 के प्लेयर ऑफ द मैच मुशीर खान रहे।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल तक टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान, लॉर्ड्स वाले महामुकाबले के लिए इन 2 दिग्गजों को जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: आर अश्विन से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने पर्थ टेस्ट के बाद कर दिया संन्यास का ऐलान, अब कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी

Tagged:

Musheer Khan mumbai cricket team Ranji trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.