ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया ने धमाकेदार तरीके से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत कर दी है। पर्थ के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया और मेजबानों को कहीं भी टिकने नहीं दिया।
लेकिन इसी बीच मेहमान टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। पर्थ टेस्ट खत्म होने के बाद एक भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन आपको पहले ही बता दें कि हम अश्विन (R Ashwin) की बात नहीं कर रहे हैं। अब ये खिलाड़ी कभी भी दोबार टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ नहीं दिखाई देगा। आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- W,W,W,W,W,W.. 7 करोड़ देकर जिसे ऑक्शन में प्रीति जिंटा ने सबसे छीना, उसने दिखाया हुनर, मात्र 13 रन देकर झटके 7 विकेट
सिद्धार्थ कौल ने किया संन्यास का ऐलान
एक तरफ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। सिद्धार्थ कौल साल 2013 से लगातार आईपीएल का हिस्सा रहे हैं लेकिन साल 2018 उनके प्रदर्शन के हिसाब से सबसे बेहतरीन साल रहा था। आईपीएल के एक सीजन में उन्होंने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 21 विकेट झटके थे।
टीम इंडिया के खेल चुके हैं सिद्धार्थ कौल
साल 2018 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर सिद्धार्थ कौल ने भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाई थी। लेकिन ज्यादा समय तक वो जगह बचा नहीं पाए। भारत के लिए उन्होंने 3 वन-डे और 3 टी20 मुकाबले खेले हैं। साल 2018 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम अब तक 4 विकेट हैं जो कि टी20 मैचों में रहे हैं।
आर अश्विन भी ले सकते हैं संन्यास!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) इस सीरीज के खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उनकी उम्र भी अब हो चुकी है तो ऐसे में फिटनेस और फॉर्म बरकार रखना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है। हाल ही में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनकी गेंदबाजी कुछ खास नजर नहीं आई थी। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में भी उनको प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी।