टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार तरीके से जीत हासिल कर ली है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज में जीत हासिल करती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह बना लेगी।
ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान और उपकप्तान। लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले इस फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की तरफ से इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को ये खास जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है…
भारतीय टीम का WTC फाइनल तक सफर
साल 2025, 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला जाएगा। इस फाइनल मुकाबले के लिए अभी तक कोई भी टीम पक्के तौर पर तय नहीं हो पाई है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है और हर मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हो रहे हैं। भरातीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 4-0 से जीत हासिल कर लेती है तो टीम इंडिया के लिए फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा।
लगातार तीसरा फाइनल खेलगा भारत!
अगर टीम इंडिया जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) में जगह बना लेती है तो ये भारत के लिए लगातार तीसरा फाइनल होगा। पहले फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरे फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी थी। इस बार भारतीय टीम अगर फाइनल तक का सफर तय कर लेती है तो हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी।
WTC फाइनल में कौन होगा कप्तान?
लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल (WTC Final) के इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ही होंगे तो वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिलेगी। फिलहाल ये दोनों टीम इंडिया के लिए यही का काम कर रहे हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी कोई बदलाव होता नहीं दिखाई देगा। रोहित शर्मा के लिए कप्तान के तौर पर ये लगातार दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल होगा।
यह भी पढ़िए- W,W,W,W,W,W.. 7 करोड़ देकर जिसे ऑक्शन में प्रीति जिंटा ने सबसे छीना, उसने दिखाया हुनर, मात्र 13 रन देकर झटके 7 विकेट