W,W,W,W,W,W.. 7 करोड़ देकर जिसे ऑक्शन में प्रीति जिंटा ने सबसे छीना, उसने दिखाया हुनर, मात्र 13 रन देकर झटके 7 विकेट
Published - 29 Nov 2024, 05:34 AM

Preity Zinta: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के पहले सीजन के लिए साउदी अरब में दो दिनों तक चला मेगा ऑक्शन अब खत्म हो चुका है। इस बार के मेगा ऑक्शन में हर फ्रेंचाइजी ने अपनी रणनीति के हिसाब से टीम खड़ी कर ली है। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए प्रीति जिंटा के पास पर्स में सबसे 110.50 करोड़ रुपये थे। उन्होंने महज 7 करोड़ में एक ऐसा खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किया जो कि बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बनता जा रहा है। खेले गए मुकाबले में इस गेंदबाज में 6 ओवर में 7 विकेट लेकर पंजाब के फैंस को खुश कर दिया है….
यह भी पढ़िए- एडिलेड टेस्ट से पहले बड़ी खबर, इस वजह से ओपनिंग नहीं करेंगे रोहित शर्मा? इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी
मेगा ऑक्शन में प्रीति जिंटा ने खरीदा
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम के लिए इस बार का मेगा ऑक्शन शानदार रहा है। 110.50 करोड़ रुपये पर्स में लेकर उतरी पंजाब मैनेजमेंट ने 25 खिलाड़ियों को खरीदा है। साउथ अफ्रीका के तेज स्विंग गेंदबाज मार्को यानसेन (Marco Jansen) को प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने 7 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। यानसेन के लिए पंजाब की टीम के साथ-साथ गुजरात और मुबंई ने भी बोली लगाई लेकिन अंत में बाजी पंजाब ने मारी।
7 विकेट लेकर दिया PBKS को तोहफा
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इस समय मार्को यानसेन को खरीदने के बाद बेहद ही खुश होंगी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। इस मैच की पहली पारी में जब श्रीलंका के बल्लेबाज खेलने उतरे तो मार्को यानसेन के सामने कोई भी टिकता हुआ दिखाई नहीं दिया। उन्होंने 41 गेंदों की गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटक डाले।
मजबूत नजर आ रही पंजाब की टीम
आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम मजबूत नजर आ रही है। अगर हर खिलाड़ी अपनी प्रतिबा के अनुसार प्रदर्शन कर देता है तो टीम इस आईपीएल में अच्छा करती हुई नजर आ सकती है। टीम ने सबसे महंगे दाम में श्रेयस अय्यर को खरीदा है और उनके लिए 26.75 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसी के साथ आपको बता दें अय्यर आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी हो चुके हैं।
Tagged:
preity zinta PUNJAB KINGS Marco Jansen IPL 2025 Mega auction IPL 2025