एडिलेड टेस्ट से पहले बड़ी खबर, इस वजह से ओपनिंग नहीं करेंगे रोहित शर्मा? इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की है। पर्थ टेस्ट में जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की है। पर्थ टेस्ट में जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और कप्तान टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम भी ज्वाइन कर चुके हैं। इसके साथ ही वो दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए अपनी तैयारियों में भी जुट गए हैं। लेकिन उनके लिए ओपनिंग की जगह खाली नहीं दिख रही है, ऐसे में किस खिलाड़ी की लेंगे जगह और क्या होगा प्लेइंग इलेवन में बदलाव आइये जानते हैं…?

यह भी पढ़िए- ऑक्शन खत्म होते ही शिखर धवन की खुली किस्मत, IPL 2025 में मिली एंट्री, निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

क्या ओपनिंग नहीं करेंगे रोहित शर्मा?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने निजी कारणों के चलते बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुए पहले टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था। लेकिन अब एडिलेड टेस्ट से पहले वो टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले जायसवाल और केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

ऐसे में शायद मैनेजमेंट ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेगा। जबकि गिल की जगह खेलने वाले पडिक्कल की पोजिशन पुर ये रिस्क उठाया जा सकता है। इसकी वजह ये भी रही है कि उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया था। तो रोहित शर्मा को किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जाएगा ये बड़ा सवाल है?

नंबर-3 पर खेल सकते हैं रोहित शर्मा

Rohit Sharma

एडिलेड में भी अगर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तीसरे नंबर पर खिलाया जा सकता है। इसके पीछे एक बड़ा कारण ये है कि अभी तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक भी मैच नहीं खेला है। दूसरी बात ये कि अभी तक ऐसी कोई ऑफिशियल खबर नहीं आई है कि शुभमन गिल फिट हैं या नहीं।

हालांकि हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक रिपोर्ट आई थी कि वो 30 और 1 दिसंबर को होने वाले प्रैक्टिस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में इस बात कि संभावनाएं है कि उन्हें एडिलेड टेस्ट से भी बाहर बैठना पड़ सकता है। इसलिए उनकी जगह तीसरे नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा को उतारा जा सकता है। 

गिल की कब होगी टीम इंडिया में वापसी 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के दौरान इंजरी का सामना करना पड़ा था। तो वहीं शुभमन गिल की इंजरी इतनी ज्यादा थी कि उनको पहले टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा। दूसरे टेस्ट में भी वो खेल पाएंगे या नहीं ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन अगर उनकी टीम इंडिया में वापसी होती है तो एक बार फिर से टीम मैनेजमेंट को बल्लेबाजी क्रम में बड़ा फेरबदल करना पड़ेगा।

यह भी पढ़िए- एडिलेड टेस्ट से पहले रोहित शर्मा पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस वजह से खेलना हो सकता है मुश्किल

Rohit Sharma ind vs aus shubman gill Border Gavaskar Trophy 2024-25