आईपीएल 2025 के लिए साउदी अरब में मेगा ऑक्शन हो चुका है। इस बार के मेगा ऑक्शन में आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा पैसे खर्च हुए हैं। सभी फ्रेंचाइज ने अपनी टीमें खड़ी करने के लिए पैसा पानी की तरह बहाया। इसी बीच ऑक्शन के बाद खबर सामने आ रही है कि क्रिकेट से रिटारमेंट ले चुके शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की आईपीएल 2025 में एंट्री होने जा रही है। उनको एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है, तो चलिए आपको बातते हैं कि वो इस बार आईपीएल में क्या करते हुए दिखाई दे सकते हैं…..
यह भी पढ़िए- बुमराह परमानेंट कप्तान, ऋषभ पंत उपकप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!
शिखर धवन की आईपीएल 2025 में एंट्री?
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इस बात का ऐलान किया था। लेकिन आईपीएल 2025 में एक बार फिर से उनकी एंट्री हो सकती है। खबरों की मानें तो आगामी आईपीएल के सीजन में शिखर धवन अपनी नई पारी की शुरूआत कर सकते हैं। आईपीएल 2025 में उनको कमेंट्री करते हुए देखआ जा सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सुरेश रैना, चेतेश्वर पुजारा, पीयूष चावला जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो कमेंट्री की दुनिया में कदम रख चुके हैं।
हाल ही में लिया था क्रिकेट से संन्यास
मिस्टर आईसीसी के नाम से मशहूर भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इस बात का ऐलान किया था। साल 2024 में उन्होंने आखिरी बार आईपीएल खेला था। पंजाब किंग्स की टीम के लिए वो कप्तानी कर रहे थे लेकिन इंजरी के चलते उन्हें बाकि बचे सभी मैचों से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद तो ऑक्शन से पहले ही उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।
शिखर धवन का करियर
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर से आईसीसी के टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहद ही अच्छा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 10 हजार से भी ज्यादा रन दर्ज हैं। तो वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो 5 टीमों के लिए खेल चुके हैं। साल 2022 में वो पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे और उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत दिल्ली की टीम के साथ की थी। आईपीएल में उनके नाम 6769 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़िए- VIDEO: CSK ने जिसको 2.2 करोड़ में खरीदा, उसको हार्दिक पंड्या ने जमकर पीटा, 1 ओवर में कूटे 29 रन