सरफराज के बाद Shreyas Iyer ने किया धमाका, रणजी 2024 में लाया तूफान, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक मचाई सनसनी

Published - 19 Oct 2024, 06:44 AM

iyer 100

Shreyas Iyer: रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। मुंबई और महाराष्ट्र के बीच ग्रुप ए का मुकाबला शरद पवार क्रिकेट अकैडमी में खेला जा रहा है। महाराष्ट्र की पहली पारी 126 रनों पर समेटने के बाद मुंबई की टीम के बल्लेबाजों में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) के शतक के बाद अब स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी अपने बल्ले से इस मुकाबले में अपना जलवा बिखेर दिया है।

यह भी पढ़ेंः Prithvi Shaw से बल्ला उधार मांग कर इस भारतीय खिलाड़ी ने काटा बवाल, मुशीर खान की जगह आकर जड़ डाला शतक

Shreyas Iyer ने जड़ा शतक

Iyer 100

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (1) और अजिंक्य रहाणे (31) के स्कोर पर पवेलियन लौटने के बाद श्रेयस अय्यर ने आयुष म्हात्रे के साथ पारी को संभाला और अपने फर्स्ट क्लास करियर का 14वां शतक जड़ा। उन्होंने अपना शतक 131 गेंदों में पूरा किया। रणजी ट्रॉफी 2024-24 के सीजन में उनका ये पहला शतक रहा। उनकी इसी पारी की बदौलत मुंबई ने महाराष्ट्र के खिलाफ 150 रनों से ऊपर की लीड लेकर इस मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

इंग्लैड के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

iyer last test

श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला इसी साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस टेस्ट दौरे के बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ घरेलु मुकाबलों में उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। दलीप ट्रॉफी 2024 और ईरानी कप 2024 में अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। जिसके चलते उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें खत्म हो गई थी। लेकिन अब रणजी में शतक जड़ने के साथ ही एक बार फिर उन्होंने भारतीय टीम के लिए दावेदारी पेश कर दी है।

Ayush Mhatre ने भी ठोका शतक

Ayush mhatre

अय्यर के अलावा आयुष म्हात्रे ने भी महाराष्ट्र के खिलाफ अपने रणजी करियर का पहले शतक ठोका। इसी सीजन में मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले म्हात्रे 176 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 22 चौक्के और 4 छक्के शामिल रहे। उन्होनें श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 200 रनों के करीब की साझेदारी की इस मुकाबले में मुंबई की वापसी कराई। बता दें कि उन्हें हाल ही में बड़ौदा टीम के खिलाफ अपना रणजी डेब्यू किया। मुशीर खान (Musheer Khan) के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ेंः इस भारतीय सुपरस्टार से फ्रेंचाईजी ने तोड़ा नाता, IPL 2025 में पहली बार दूसरी टीम से खेलने पर हुआ मजबूर

Tagged:

Ranji trophy shreyas iyer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.