PBKS: दुबई के जेद्दा में 2 दिन चले मेगा ऑक्शन में भरपूर रोमांच देखने को मिला. सभी आईपीएल 10 टीमों की तलाश खत्म हो चुकी है. मेगा ऑक्शन के बाद टीमें पूरी तरह से कंप्लीट दिख रही है. वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) बड़ी नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा लेकर मैदान में उतरी थी. जिन्होंने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों खरीदने के लिए जमकर पैसा बहाया.
प्रीति जिंटा ने अपने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खरीदने के लिए पूरा दमखम लगा दिया. उन्होंने अर्शदीप सिंह खरीदने के लिए RTM यूज किया और 18 करोड़ रूपये बहा दिए. मेगा ऑक्शन में पंजाब की यह सबसे महंगे खरीद में से एक हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि नीलामी के बाद पंजाब का स्क्वाड कैसा दिख रहा है किस खिलाड़ी को मिली कितनी कीमत ?
PBKS ने इस खिलाड़ियों को किया था रिटेन
IPL 2025 से लिए पंजाब किंग्स (PBKS) मे सबसे कम 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. उन्होंने शिखर खबर कई बड़े खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले बार कर दिया था. इस लिस्ट में शंशाक सिंह औरक प्रभासिमरन का नाम शामिल है. जिनके लिए फ्रेचाइजी ने कुल 9 करोड़ रूपये खर्च किए
- शशांक सिंह (5 करोड़)
- प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़),
मेगा ऑक्शन में PBKS इन प्लेयर्स पर खेला बड़ा दाव
- अर्शदीप सिंह (18 करोड़, आरटीएम),
- श्रेयस अय्यर (बेस प्राइस - 2 करोड़, बिके - 26.75 करोड़),
- युजवेंद्र चहल (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 18 करोड़),
- मार्कस स्टोइनिस (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 11 करोड़),
- ग्लेन मैक्सवेल (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 4.20 करोड़),
- नेहल वाधेरा(बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 4.20 करोड़),
- मार्को यानसेन (बेस प्राइस 1.25 करोड़, बिके-7 करोड़),
- अज़मतुल्लाह उमरज़ई (बेस प्राइस 1.5 करोड़, बिके- 2.40 करोड़)
प्रीति जिंटा ने इन प्लेयर्स को सस्ते में खरीदा
- हरप्रीत बरार (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.50 करोड़),
- विष्णु विनोद (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 95 लाख),
- वायशाक विजयकुमार (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.80 करोड़),
- यश ठाकुर (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.6 करोड़)
- हरनूर पन्नू (बेस प्राइस 30 लाख, बिके 30 लाख)
- कुलदीप सेन (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 80 लाख),
- प्रियांश आर्य (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 3.80 करोड़)
- आरोन हार्डी (बेस प्राइस- 1.25 करोड़, बिके- 1.25 करोड़),
- मुशीर खान (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख),
- सूर्यांश हेगड़े (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख)
- जेवियर बार्लेट (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 80 लाख)
- पायला अविनाश (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख)
- प्रवीण दुबे (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख)
बता दें कि पंजाब की टीम का 125 सदस्यीय स्क्वाड पूरा हो चुका है. जिसमें 17 भारतीय खिलाड़ियों को चुना गया है. जबकि 8 विदेशी खिलाडियों को जगह मिली है.
मेगा ऑक्शन खर्च किया इतना पैसा
- पंजाब किंग्स (PBKS) ने 110.15 करोड़ किए खर्च
खरीद के बाद पंजाब के पर्स में बचे इतने पैसे
- पंजाब किंग्स (PBKS) के पर्स में सिर्फ 35 लाख बचे
मेगा ऑक्शन 2025 के बाद PBKS का फुल स्क्वाड: शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह,अर्शदीप सिंह ,श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल , मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वाधेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, वायशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, मार्को यानसेन, जोश इंग्लिस, अज़मतुल्लाह उमरज़ई. लोकी फर्ग्यूसन, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश हेगड़े,जेवियर बार्ले, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे.