6,6,6,6,6,6….. रणजी में फिर चमके सरफराज खान, इतिहास रचते हुए खेल डाली 301 रन की तूफानी पारी, जड़े 30 चौके 8 छक्के,

Published - 25 Nov 2024, 12:20 PM

sarfaraz khan, ranji trophy, team india

Sarfaraz Khan: सरफराज खान टीम इंडिया में डेब्यू कर चुके हैं। भारत के लिए डेब्यू से पहले ही सोशल मीडिया पर हर कोई उनके इंटरनेशनल डेब्यू की मांग कर रहा है। ऐसा तब होता है, जब वह घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाते हैं। ऐसे में आइए आपको उनकी एक पारी के बारे में बताते हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू की मांग क्यों होती थी ।

Sarfaraz Khan ने लगाए 301 रन

 sarfaraz khan, ranji trophy, team india

घरेलू फर्स्ट क्लास में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। लेकिन उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन साल 2020 के घरेलू रणजी सीजन में रहा है। इस सीजन में उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था। उन्होंने यह तिहरा शतक बेहद शानदार अंदाज में जड़ा था। उनकी पारी को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 301 रनों की नाबाद पारी खेली।

रणजी ट्रॉफी की सबसे लंबी पारी खेली

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने ये 301 रन 391 गेंदों पर बनाए। उन्होंने अर्धशतक और 8 बड़े छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई ने नाबाद 633 रन बनाए। हालांकि मुंबई यह मैच जीत नहीं पाई। लेकिन मैच ड्रॉ जरूर हुआ। लेकिन सरफराज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसे प्रदर्शनों की वजह से पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट पंडित मुंबई के इस बल्लेबाज की टीम इंडिया में एंट्री की मांग करते थे। हालांकि अब सबकी मांग पूरी हो गई है।

ऐसा रहा है सरफराज खान का करियर

टीम इंडिया में एंट्री के बाद भी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने 6 मैचों में 37 की औसत से कुल 371 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो सरफराज ने 52 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.27 की औसत से 4,572 रन बनाए हैं। इनमें 16 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़िए :पर्थ में झंडा गाड़ जसप्रीत बुमराह ने चौंकाया, विराट कोहली को लेकर कह दिया कुछ ऐसा, फैंस को लग जाएगी मिर्ची

Tagged:

team india Sarfaraz Khan Ranji trophy
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर