पर्थ में झंडा गाड़ जसप्रीत बुमराह ने चौंकाया, विराट कोहली को लेकर कह दिया कुछ ऐसा, फैंस को लग जाएगी मिर्ची

Published - 25 Nov 2024, 08:46 AM

Jasprit Bumrah surprised hoisting the victory flag in Perth said something like this about Virat Koh...

Jasprit Bumrah: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 295 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। पर्थ में खेले गए मैच में टीम इंडिया अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरी थी। रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और उनकी कमी नहीं खलने दी। साथ ही उनकी कप्तानी में भारत ने पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता। इस जीत के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जो शायद उनके फैंस को पसंद ना आए।

Jasprit Bumrah ने अपनी कप्तानी में जिताया पहला मैच

 Jasprit Bumrah

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इससे पहले भी टेस्ट टीम की कप्तानी थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह जिम्मेदारी संभाली थी। लेकिन भारत वह मैच हार गया था। लेकिन पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में बुमराह की कप्तानी में भारत ने जीत दर्ज की थी। साथ ही बुमराह को 8 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने का अवॉर्ड भी मिला। उन्होंने potm से नवाजा गया ।

जीत के बाद भारतीय कप्तान ने ये कहा

जसप्रीत बुमराह ने जीत के बाद हुए मैच प्रजेटेंशन पर अपनी टीम के बारे में बात की और उनके प्रदर्शन के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को लेकर जो जिक्र किया वो चौंकाने वाला है। उन्होंने पर्थ में जीत के बाद कहा,

मैं बहुत खुश हूं। शुरुआत में हम दबाव में थे, लेकिन उसके बाद हमने जिस तरह से जवाब दिया वो काफी अच्छा था। मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। हमने 2018 में यहां मैच खेला था। इसलिए यहां आप जानते हैं कि विकेट लेने के बाद टीम तेजी से आगे बढ़ेगी। मैंने सभी से अपनी क्षमता पर विश्वास रखने को कहा। जायसवाल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी, उन्होंने गेंद को अच्छे से हिट किया।

मैंने विराट को कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं देखा। वह नेट्स में काफी अच्छे थे। लेकिन मुश्किल पिच पर अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। हम हमेशा दर्शकों से मिलने वाले समर्थन का लुत्फ उठाते हैं, जब समर्थन मिलता है तो हमें अच्छा लगता है।

बूम बम ने 8 विकेट लेकर जीता मैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड

मालूम हो कि सिर्फ कप्तानी ही नहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार खेल भी दिखाया। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 104 पर रोक दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया और 3 विकेट चटकाए। इस दौरान बूम बूम ने खतरनाक दिख रहे ट्रैविस हेड का विकेट भी चटकाया। ट्रैविस ने 89 रनों की पारी खेली। लेकिन भारत के तेज गेंदबाज ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया।

ऐसा रहा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का लेखा-जोखा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 150 रन बनाए। जवाब में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 104 पर ढेर हो गई। नतीजतन, पहली पारी के आधार पर भारत को 46 रनों की बढ़त मिली। फिर दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और 487 रन बनाए। 487 रन बनाने में यशस्वी जायसवाल का अहम योगदान रहा।

उन्होंने 161 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली ने शतक लगाया। साथ ही केएल राहुल ने 77 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया हासिल नहीं कर सका। नतीजतन, मेजबान टीम महज -- पर ढेर हो गई।

ये भी पढ़िए :अपनी अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के ये 4 खिलाड़ी, इसके बाद हमेशा के लिए ले रहे संन्यास

Tagged:

ind vs aus team india jasprit bumrah Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.