अपनी अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के ये 4 खिलाड़ी, इसके बाद हमेशा के लिए ले रहे संन्यास

Published - 25 Nov 2024, 05:50 AM

These 4 players of India-Australia playing their last Border-Gavaskar Test series after this they re...

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जंग बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चल रही है। यह सीरीज इस बार दोनों टीमों के लिए अहम है। क्योंकि इसके बाद सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के भी कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी होने जा रही है। इसी कड़ी में हम ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो इस श्रृंखला के खत्म होने के बाद अरने करियर को अलविदा कह देंगे।

Border Gavaskar Trophy इन चार खिलाड़ियों के लिए आखिरी मैच हो सकता है

आर अश्विन

 R Ashwin , ind vs aus , India vs Australia

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) भारतीय ऑफ स्पिनर दिग्गज आर अश्विन (R Ashwin) के लिए आखिरी सीरीज हो सकती है। इसकी वजह उनकी उम्र भी कहीं ना कहीं है। आपको बता दें कि वह फिलहाल 37 साल के हैं और अपने करियर के आखिरी दौर में हैं। WTC फाइनल में पहुंचने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि वह संन्यास का ऐलान कर देंगे। उनके करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 105 टेस्ट मैचों में 536 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 3,400 से ज्यादा रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए भी आखिरी हो सकती है। इसकी वजह उनकी उम्र भी है। आपको बता दें कि फिलहाल उनकी उम्र सिर्फ 37 साल है और वे अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। इसके अलावा उनके पिछले कुछ टेस्ट मैचों के प्रदर्शन के ग्राफ में भी कमी आई है।

अगर ऐसा ही हाल रहा तो बीजीटी के बाद वो भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। अगर उनके करियर की बात करें तो रोहित शर्मा ने अब तक 60 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 103 पारियों में 44.60 की औसत से 4148 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 12 शतक और 17 अर्धशतक हैं।

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) जिन्होंने कंगारू टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए कई महान रिकॉर्ड भी बनाए हैं। लेकिन अब यह उनके करियर की आखिरी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) हो सकती है। संभावना है कि वो भी इस सीरीज के बाद अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं।

यह सिर्फ अटकलें नहीं हैं। बल्कि उन्होंने खुद कहा कि आईपीएल 2024 के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज है। उन्होंने अपने करियर में 89 मैच खेले हैं और 3 की इकॉनमी से 358 विकेट भी झटके हैं।

उस्मान ख्वाजा

Usman Khawaja

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज भी आखिरी हो सकती है। ऐसा उनकी उम्र को देखते हुए कहा जा रहा है। फिलहाल उनकी उम्र 37 साल है और अगले चक्र तक उनकी उम्र 38 हो जाएगी। उम्र के अलावा उनका प्रदर्शन भी अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट की दोनों पारियों में वो फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में बीजीटी के बाद वो भी संन्यास ले सकते हैं। अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने 74 मैच खेले हैं और 44 की औसत से कुल 5463 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 15 शतक भी निकले हैं।

ये भी पढ़िए :6,6,6,6,6,6..... संजू सैमसन का फिर गरजा बल्ला, मात्र 40 गेंदों पर जड़ा टी20 में शतक, लगाए 11 चौके 8 छक्के

Tagged:

Border-Gavaskar trophy team india Border Gavaskar Trophy 2024-25 ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.