Sanju Samson: संजू सैमसन एक खतरनाक बल्लेबाज हैं, जो अपनी फॉर्म में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस करने का दम रखते हैं। उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है। संजू ने अपने पिछले पांच टी20 मैचों में तीन शतक जड़े। उनका सबसे खतरनाक शतक बांग्लादेश के खिलाफ मैच में देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 111 रनों की पारी खेली थी। इसी बीच उनकी एक और तूफानी इनिंग ने सभी का ध्यान खींच लिया है, जिसमें उन्होंने मात्र 40 गेंदों पर कमाल कर दिया है।
Sanju Samson का बल्ला बांग्लादेश में गरजा
आपको बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 2015 में डेब्यू किया था। लेकिन वे बहुत कम मैच खेल पाए। टीम ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के इंटरनेशनल टी20 से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में बदलाव का दौर शुरू हो गया है। साथ ही, यहीं से भारतीय टीम में संजू के अच्छे दिन भी शुरू हो गए, क्योंकि उन्हें काफी मौके मिलने शुरू हो गए हैं। शुरुआती कुछ असफलताओं के बाद संजू ने ऐसा खेल दिखाया कि अब हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है।
सिर्फ 47 गेंदों पर 111 रन
खासकर बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन (Sanju Samson) द्वारा खेली गई पारी। उनकी काबिलियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में संजू ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली और सिर्फ 47 गेंदों का सामना किया। 47 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 260:236 की स्ट्राइक रेट से 111 रनों की विध्वंसक और आक्रामक पारी खेली। इसमें उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। आठ चौकों में उन्होंने एक पारी में 5 छक्के लगाने का कारनामा भी किया। उनकी सिर्फ बाउंड्री को काउंट करें तो सिर्फ 40 गेंदों में ही उन्होंने 100 रन बना लिये थे।
एक ओवर में जड़े लगातार पांच छक्के
दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson) ने रिशाद हुसैन द्वारा फेंके गए 10वें ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े। वे भले ही एक ओवर में 6 छक्के लगाने से चूक गए हों, लेकिन वे सबका ध्यान खींचने में सफल रहे। सिर्फ इसी पारी में नहीं बल्कि संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में शतक भी जड़ा। फिर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे मैच में भी शतक लगाया। आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं।
ये भी पढ़िए : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अचानक जय शाह ने बदला टीम इंडिया का उपकप्तान, अब इस खिलाड़ी को सौंप दी जिम्मेदारी