इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान को सौंपी है। फरवरी-मार्च में इसका आयोजन किया जाएगा। लगभग सात साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। लेकिन इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास की घोषणा की है। शुक्रवार को क्रिकेटर ने बोर्ड को इस बात की जानकारी दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होगा इस स्टार क्रिकेटर का आखिरी टूर्नामेंट
भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैच की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। 8 नवंबर को रात साढ़े आठ बजे से डरबन में पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर आई है। दरअसल, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वह एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। हालांकि, टी20 क्रिकेट में वह खेलना जारी रखेंगे। शुक्रवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने मोहम्मद नबी के रिटायरमेंट की जानकारी दी।
वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा
मोहम्मद नबी के संन्यास पर बात करते हुए नसीब खान ने कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके फैसले का सम्मान करता है। उन्होंने क्रिकबज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया कि,
“हां, मोहम्मद नबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा के बारे में पहले ही बता दिया था. उन्होंने कुछ महीने पहले ही मुझे बताया था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे करियर खत्म करना चाहते हैं. हम उनके इस निर्णय का स्वागत करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वह अपना टी20 करियर बरकरार रखेंगे.”
मुंबई इंडियंस की जर्सी में आए हैं नजर
आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने मोहम्मद नबी को 1.5 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया था। इस दौरान उन्होंने सात मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 35 रन बने और गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए। हालांकि, उन्हें आईपीएल 2025 से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज़ कर दिया गया। इसके बाद अब वह नवंबर में होने वाले मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। मोहम्मद नबी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 24 मैच में उन्होंने 215 रन बनाए और गेंद से 15 विकेट झटकी।
यह भी पढ़ें: Latest क्रिकेट न्यूज अगले 20 मैचों में भी लगातार जीरो पर आउट होगा ये खिलाड़ी, तब भी जय शाह नहीं करेंगे बाहर