अर्जुन तेंदुलकर ने बना लिया क्रिकेट छोड़ने का मन, खुद रणजी ट्रॉफी 2024-25 के बीच किया साफ

Published - 07 Nov 2024, 10:56 AM

Arjun Tendulkar

टीम इंडिया के महान बल्लेबाज औकर क्रिकेट के गॉड के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपने पिता की तरह क्रिकेट के मैदान पर छाप चोड़ पाने में नाकाम नजर आ रहा हैं। अगर इसी तरह से उनका प्रदर्शन चलता रहा तो जल्द ही उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ सकता है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। 25 साल के हो चुके अर्जुन को अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू तक नहीं कर पाए हैं और इसी के साथ आईपीएल में भी किसी प्रमुख भूमिका नहीं निभा पाए हैं। उनकी उम्र तक आते आते सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत में अपना नाम कायम कर लिया था।

यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन में किन 4 खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी RCB, फ्रेंचाइजी के इस दिग्गज ने किया खुलासा, लिस्ट में भुवी भी शामिल

Arjun Tendulkar का फ्लॉप शो

Arjun Tendulkar

गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से फेमस सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) 25 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी तक उनके प्रदर्शन में निरंतरता नजर नहीं आई है। रणजी ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से रन निकलते नहीं दिखाई दे रहे हैं। गोवा और मिजोरम के बीच खेले जा रहे मैच में भी वो शून्य पर आउट हो गए। इसी के साथ आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है और मुंबई की तरफ से उनको केवल 5 मैच खेलने का मौका ही मिल पाया है। अभी तक के अपने करियर के दौरान वो छाप छोड़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं पिर चाहे गेंद से हो या बल्ले से।

फर्स्ट क्लास में औसत रहा प्रदर्शन

Arjun Tendulkar

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का प्रदर्शन औसतन ही रहा है। ना ही उन्होंने गेंद से कोई खास कमाल किया है और ना ही उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 मुकाबले खेले हैं जिसकी 24 पारियों में उनके नाम 30 विकेट ही दर्ज हैं जो कि बेहद ही औसत प्रदर्शन है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरूआत मुंबई की तरफ से की थी लेकिन बाद में टीम में जगह ना मिल पाने के चलते अब वो गोवा की टीम की तरफ से खेलते हैं।

आईपीएल में भी नहीं किया कुछ कमाल

Arjun Tendulkar

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी अभी तक अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। मुंबई की तरफ से आईपीएल खेलने वाले अर्जुन तेंदुलकर को अभी तक केवल 5 मैच में ही केलने का मौका मिला है, जिसमें उनके नाम केवल 3 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा अगर उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो वो महज 13 रन बना पाए हैं। इस बार के मेगा ऑक्शन में देखना दिलटस्प होगा की मुंबई के अलावा कोई और टीम उनके ऊपर दाव लगाती है या नहीं। लेकिन अगर उनको टीम इंडिया में जगह बनानी है तो प्रदर्शन में सुधार करने होगा।

यह भी पढ़िए- केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन नहीं, बल्कि पर्थ में रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करेगा ये बल्लेबाज, मैच से पहले हुआ ऐलान

Tagged:

Arjun Tendulkar Latest News Arjun Tendulkar Ranji Trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.