केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन नहीं, बल्कि पर्थ में रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करेगा ये बल्लेबाज, मैच से पहले हुआ ऐलान

टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है लेकिन इस सीरीज के शुरूआती मैचों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते हुए नजर नहीं आएंगे...

author-image
CAH Cricket
New Update
Rohit Sharma

टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है लेकिन इस सीरीज के शुरूआती मैचों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। खबरों की मानें तो निजी कारणों के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

लेकिन अगर पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह टीम इंडिया की तरफ से कौन ओपनिंग करेगा। टीम इंडिया के पास इसके लिए कई विकल्प मौजूद हैं। युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया जा सकता है, केएल राहुल को भी ये जिम्मेदारी दी जा सकती है। लेकिन एक खिलाड़ी और है जिसको लेकर सबसे ज्यादा कयास लगाए जाए रहे हैं कि वो टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकता है। आइए आपको बताते हैं…

यह भी पढ़िए- Mumbai Indians के खिलाड़ी ने अकेले दम पर बांग्लादेश को कराया नागिन डांस, सिर्फ इतनी गेंदों में 84 रन ठोक मचाया हाहाकार

Rohit Sharma की जगह ओपनिंग करेगा ये बल्लेबाज

Rohit Sharma

22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर उपलब्ध नहीं होते हैं तो ऐसे में केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन की बजाय शुभमन गिल को गंभीर ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। शुभमन गिल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहा है और पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत में वो टीम इंडिया में शामिल रहे थे। गिल ने ऑस्ट्रेलिया में खेली 6 पारियों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने गाबा में 91 रनों की अहम पारी खेली थी भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। 

ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल का प्रदर्शन 

Rohit Sharma

शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में केवल दो पोजीशन पर ही खेले हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने 29 पारियों में 32.37 की औसत से 874 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। लेकिन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए उनके औसत में सुधार देखने को मिलता है, जो कि बढ़कर 42.09 का हो जाता है। तो वहीं अगर केएल राहुल की बात करें तो ओपनिंग करते हुए उनका बल्लेबाजी प्रदर्शन भी गिल की तरह ही रहा है। उन्होंने 75 पारियों में भारत के लिए ओपनिंग की है जिसमें उन्होंने 34.95 की औसत से 2552 रन बनाए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं गिल

Rohit Sharma

शुभमन गिल पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे और उनका प्रदर्शन भी दमदार रहा था। जिसके चलते कएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन की बजाय गिल को ही गंभीर सलामी बल्लेबाजी की भूमिका सौपेंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में गिल ही टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया में दमदार आंकड़ों के चलते गिल को ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में मजबूती के लिए रखा जाएगा। 

यह भी पढ़िए- 22 चौके-8 छक्के, Shreyas Iyer ने रणजी में गेंदबाजों का बनाया मजाक, T20 अंदाज में सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा दोहरा शतक

 

border gavaskar trohpy 2024-25 shubman gill kl rahul Rohit Sharma ind vs aus