बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अचानक नई 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, केएल-सिराज-नितीश बाहर, जय शाह ने इन 3 की कराई सरप्राइज एंट्री

Border-Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बोर्ड अपने तीन खूंखार खिलाड़ियों को जल्द ऑस्ट्रेलिया भेजने पर विचार कर सकता है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Jay shah

Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से पहले टीम इंडिया (Team India) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। खिलाड़ियों की फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। सीनियर खिलाड़ी भी फॉर्म से जूझ रहे हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई धरती पर गए कुछ खिलाड़ियों की बल्लेबाजी की भी पोल खुल गई है। इसी को मद्देनजर रखते हुए बोर्ड भारतीय स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव करने के बारे में सोच सकता है। जिसके चलते टीम में कुछ अनुभवी और बड़े खिलाड़ियों की वापसी होती हुई नजर आ सकती है। 

यह भी पढ़ेंः हरमनप्रीत कौर पर फिर मेहरबान हुई मुंबई इंडियंस, इन 14 खिलाड़ियों को किया रिटेन, इस बेस्ट गेंदबाज को रिलीज कर फैंस को दिया झटका

इन खिलाड़ियों की होगी Team India में एंट्री

Pujara

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई (BCCI) अपने तीन सबसे अनुभवी खिलाड़ियों की अचानक टीम में एंट्री करा सकते हैं। इसमें सबसे पहला नाम चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का है। पुजारा भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लीजेंड बल्लेबाज रहे हैं। उन्हें कंगारूओं की नाक में दम करने के लिए भी जाना जाता है।

2021-22 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उनके अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रेड बॉल क्रिकेट के लिए तैयार किया जा सकता है। पांड्या 2018 से टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन टीम को फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की सख्त जरूरत है। तेज गेंदबाजी के लिए टी नटराजन को भी बीजीटी में जगह मिल सकती है।

ये खिलाड़ी होंगे Border-Gavaskar Trophy से बाहर

team india

चेतेश्वर पुजारा, हार्दिक पांड्या और मुकेश कुमार की वापसी के साथ ही तीन खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर बैठना पड़ सकता है। इसमें केएल राहुल (KL Rahul), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का नाम शामिल है। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी का ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रदर्शन भी खराब रहा है।

यहां देखे Border-Gavaskar Trophy के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

 यह भी पढ़ेंः चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने दिया 440 वोल्ट का झटका, ODI फॉर्मेट से भी किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे विदाई मैच

border gavaskar trohpy 2024-25 bcci team india