बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान टीम (AFG vs BAN) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। मोहम्मद नबी और हशमतुल्लाह शहीदी के अर्धशतक के बूते टीम ने स्कोरबोर्ड पर यह स्कोर लगाया। जवाब में बांग्लादेश की पारी 143 रन पर ही सिमट गई। अफ़गान टीम के युवा स्पिनर अल्लाह मोहम्मद ग़ज़नफर की करिश्माई गेंदबाजी ने बांग्लादेश टीम की बखिया उधेड़कर रख दी, जिसके चलते उनके हाथ 92 रन से हार लगी।
नबी- हशमतउल्लाह के बल्ले ने मचाई तबाही
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई अफगानिस्तान की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। 10 ओवर पूरे होने से पहले ही टीम ने 35 रन के स्कोर पर अपनी चार विकेट खो दी। पांच विकेट तक कोई भी खिलाड़ी बड़ी साझेदारी नहीं कर सका। रहमानउल्लाह गुरबाज़ 5 रन, रहमत शाह 2 रन, सेदिक़ुल्लाह अटल 21 रन और गुलबदीन नईब ने 22 रन बनाए।
जबकि अजमतउल्लाह ओमरजाई खाता खोले बिना ही पवेलीयन लौट गए। 71 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर जाने के बाद अफगानिस्तान की पारी हशमतुल्लाह शहीदी और मोहम्मद नबी ने मोर्चा संभाला। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी हुई।
रहमान की गेंदबाजी ने बिखेरा जलवा
मोहम्मद शमी के बल्ले से 79 गेंदों में 84 रन निकले, जबकि हशमतुल्लाह शहीदी ने 92 गेंदों पर 52 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सका। मुस्ताफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा और चार-चार सफलताएं हासिल की।
हालांकि, इन दोनों गेंदबाजों के लिए मोहम्मद नबी और हशमतुल्लाह शहीदी को रोक पाना काफी मुश्किल रहा। शोरिफुल इस्लाम के हाथ एक विकेट लगी। ऐसे प्रदर्शन के चलते अफगानिस्तान 49.4 ओवर में 235 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
मोहम्मद ग़ज़नफ़र ने बरपाया कहर
जवाब में बल्लेबाजी के लिए आई बांग्लादेश टीम की पारी 143 रन पर ही ध्वस्त हो गई। मोहम्मद ग़ज़नफ़र ने कहर बरपाते हुए छह विकेट झटकी। उन्होंने तंज़िद हसन, मेहदी हसन मिराज, मुशफ़िक़ुर रहीम और रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम का विकेट अपने नाम किया। कप्तान नजमूल शांतो बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
उन्होंने 68 गेंदों में 47 रन जड़े। उनके आलवा सौम्य सरकार ने 33 रन, मोहम्मद हसन मिराज ने 28 रन और मोहम्मद तौहीद हृदोय ने 11 रन का योगदान दिया। बाकी सभी खिलाड़ी सिंगल डिजिट बनाकर आउट हो गए। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई ने 1-1 विकेट झटकी। राशिद खान ने दो विकेट निकाला।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से Rohit Sharma बाहर, जिसकी टीम में भी नहीं जगह वो बन गया कप्तान!