आईपीएल से पहले एमएस धोनी के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कप्तान को मिल रही है ये बड़ी जिम्मेदारी

Published - 09 Apr 2021, 08:07 AM

MS Dhoni-IPL

आईपीएल 2021 (IPL 2021) टूर्नामेंट का आगाज शुक्रवार से हो रहा है. आज इस लीग का पहला मुकाबला आरसीबी (RCB) और बीते साल की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. जिस पर हर किसी की निगाहें गड़ी हुई हैं. लेकिन, इससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

धोनी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

MS Dhoni

दरअसल झारखंड कृषि विभाग टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को झारखंड कृषि का ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) घोषित करने की योजना बना रही है. हाल ही में हुई कृषि विभाग (Agriculture Department) की समीक्षा मीटिंग के बाद इस बारे में जानकारी कृषि मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी है.

पत्रकारों की ओर से किए गए सवाल का जवाब देते हुए झारखंड के कृषि मंत्री ने कहा कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने देश का नाम दुनिया भर में गर्व से ऊंचा किया है. इसके साथ ही उन्होंने कृषि, पशुपालन और कुक्कुट पालन में भी कदम बढ़ा कर कृषि जगत को भी गर्वान्वित किया है.

धोनी को कृषि का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की तैयारी में कृषि विभाग

ऐसे में कृषि विभाग के अधिकारी जल्द ही उनसे इस विषय को लेकर मुलाकात करेंगे और उनसे आग्रह करेंगे, कि वो इस विभाग का ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए तैयार हो जाएं. फिलहाल अभी तक धोनी की ओर से इस खबर पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.

इन दिनों एमएस धोनी (MS Dhoni) लगातार आईपीएल 2021 के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. आज से इस सीजन की शुरूआत हो रही है. आरसीबी और मुंबई के बीच पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा. ऐसे में जीत के साथ कौन सी टीम इस साल का आगाज करेगी. इसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगी धोनी की टीम की पहली भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का दूसरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और बीते साल फाइनल का खिताब अपने नाम करने से चूक गई फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगी.

इस बार एमएस धोनी (MS Dhoni) के सामने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) होंगे. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद दिल्ली टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी पंत पर सौंपी गई है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, दोनों ही टीम जीत के साथ ही अपना खाता खोलना चाहेंगी.

Tagged:

आरसीबी चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी मुंबई इंडियंस