MCL: सपना है या सच्चाई? मात्र 2 रन पर ऑलराउट हुई पूरी टीम, क्रिकेट बोर्ड को भी आ गई शर्म, स्कोर चेज करने में लगे 1 ओवर

Published - 28 May 2025, 12:04 PM | Updated - 28 May 2025, 12:05 PM

MCL

MCL: क्या आपने कभी सुना है कि कोई टीम सिर्फ 2 रन के अंदर सिमट गई हो? इस बात पर कोई भी यकीनन नहीं करेगा, खासकर तब जब यह रिकॉर्ड किसी और ने नहीं बल्कि क्रिकेट का जनक कहे जाने वाले इंग्लैंड की सरजमीं पर बना हो। खास बात यह है कि यह रिकॉर्ड 50 या 100 साल पुराना नहीं बल्कि साल 2025 में ही बनाया गया है। जी हां आपने सहीं सुना, इंग्लैंड में खेली जा रही मिडलसेक्स काउंटी लीग (MCL) में एक लोअर-डिवीजन क्रिकेट में यह शर्मनाक रिकॉर्ड बना है, जिसे भुलपाना असंभव है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह शर्मनाक रिकॉर्ड कब और किस टीम ने बनाया है।

टीम ने दिए 92 एक्स्ट्रा रन

MCL 1

इंग्लैंड में खेली जा रही मिडलसेक्स काउंटी लीग (MCL) में एक लोअर-डिवीजन क्रिकेट में एक मैच रिचंड सीसी फॉर्थ इलेवन और नार्थ लंदन सीसी थर्ड इलेवन टीम के बीच खेला गया था। इस मैच में रिचमंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चयन किया, जो कि उनपर भी भारी पड़ गया। पहले बैटिंग करने उतरी नॉर्थ लंदन सीसी ने सलामी बल्लेबाज डैन सिमंस की 140 रन की आतिशी पारी की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 426 रन का विशाल काय स्कोर खड़ा कर दिया। खास बात यह है कि 426 रन में से 92 रन अतिरिक्त थे, जबकि रिचमंड के गेंदबाजों ने 65 वाइड गेंदें फेंकी थीं।

नॉर्थ लंदन स्कोर कार्ड-

MCL 2

8 बल्लेबाज नहीं खोल सके खाता

नार्थ लंदन (MCL) के 426 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रिचमंड की टीम शुरुआत में ही बिखरने लग गई। आलम यह रहा है कि रिचमंड के 8 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। जबकि नंबर चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए एक बल्लेबाज ने सिर्फ एक रन बनाया तो टीम को एक रन वाइड के तौर पर मिला।

इस मैच में नार्थ लंदन (MCL) के गेंदबाज मैट रोसन ने अपने स्पेल में बिना एक भी रन खर्च किए 5 बल्लेबाजों का शिकार किया तो स्पॉटन ने दो रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं, इस मैच में एक खिलाड़ी रन आउट हो गया। वहीं, विक्रम मैंगलोर टीम के अंतिम बल्लेबाज थे, लेकिन वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर ही नहीं आए, जिसके बाद पूरी टीम 5.4 ओवर में 2 रन पर ढेर हो गई। बता दें कि इस रिकॉर्ड को शायद भी अब कोई टीम तोड़ना चाहेगी।

0 पर ढेर हो सकती थी पूरी टीम (MCL)

रिचमंड सीसी फॉर्थ इलेवन (MCL) के द्वारा दर्ज किए गए इस शर्मनाक रिकॉर्ड के बाद रिचमंड क्रिकेट क्लब के डिप्टी चेयरमैन और हेड ऑफ क्रिकेट स्टीव डीकिन एक चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने मैच के बाद द टेलीग्राफ को बताया कि यह एक परफेक्ट स्टॉर्म जैसा था। क्लब के पास अपनी फुल स्क्वाड टीम के पूरे खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे। हमारी कुल 5 पुरुष टीमों में पूरे 40 खिलाड़ी तक उपलब्ध नहीं थे। हम पहले ही एक टीम बनाने को लेकर जूझ रहे थे।

लेकिन हमें तगड़ा झटका तब लगा, जब अचानक हमारे सात और खिलाड़ी मुकाबले से बाहर हो गए। हालात ऐसे थे कि फॉर्थ टीम के कप्तान इस मैच के लिए कॉल करके अपने दोस्तों को मनाने में लगे थे ताकि मैदान पर 11 खिलाड़ी पूरे किए जा सके। वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज स्पॉटन ने कहा कि हम रिचमंड को शून्य के स्कोर पर ढेर कर सकते थे अगर एक वाइड और एक कैच अगर ड्रॉप नहीं हुआ होता तो।

रिचमंड सीसी फॉर्थ इलेवन स्कोर कार्ड-

MCL 3

ये भी पढ़ें- इंडिया-A से सीनियर टीम में हो सकती है इस युवा खिलाड़ी की एंट्री, करुण नायर को कर सकता है रिप्लेस

Tagged:

MCL MIDDLESEX COUNTY CRICKET LEAGUE Richmond CC North London CC
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर