VIDEO: 6 छक्के- 9 चौके.., मयंक अग्रवाल ने टी20 को बनाया मजाक, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक सेलेक्टर के मुंह पर जड़ा तमाचा

Published - 25 Aug 2023, 11:34 AM

VIDEO: 6 छक्के- 9 चौके.., मयंक अग्रवाल ने टी20 को बनाया मजाक, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक सेलेक्टर...

Mayank Agarwal: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) टीम इंडिया में वापस आने के लिए हर वो मुमकीन कोशिश कर रहे हैं जो वे कर सकते हैं. फिलहाल ये धाकड़ सलामी बल्लेबाज कर्नाटक में खेली जा रही महाराजा टी 20 ट्रॉफी में अपने बल्ले से कोहराम मचा रहा है. 25 अगस्त को मैसुर वॉरियर्स के खिलाफ हुए मैच में तूफानी शतक जड़ते हुए इस बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन फॉर्म में होने के ना सिर्फ संकेत दिए बल्कि सेलेक्टर्स के मुंह पर करारा तमाचा भी जड़ा है.

मयंक ने चौको-छक्को की लगाई झड़ी

Mayank Agarwal
Mayank Agarwal

मैसुर वॉरियर्स के खिलाफ बैंगलुरु ब्लास्टर्स के लिए पारी की शुरुआत करते हुए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने मैसुर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और सिर्फ 57 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 105 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस बेहतरीन पारी के दम पर ही बैंगलुरु ब्लास्टर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 212 का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

मार्च 2022 में खेला था आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच

Mayank Agarwal
Mayank Agarwal

मयंक आग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2022 में खेला था. इसके बाद से उन्हें मौका नहीं दिया गया है. टीम इंडिया के लिए इस खिलाड़ी ने 21 टेस्ट मैचों में 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 1488 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर है 243 है. इसके अलावा 5 वनडे में उनके बल्ले से 86 रन निकले हैं.

मयंक आग्रवाल का ऐसा रहा है डोमेस्टिक करियर

Mayank Agarwal
Mayank Agarwal

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. 93 प्रथम श्रेणी मैचों में 15 शतक और 39 अर्धशतक की सहायता से उन्होंने 7039 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 304 रन है. 104 लिस्ट ए मैचों में 13 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 4637 और 195 टी 20 में 2 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 4548 रन उन्होंने बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- रोहित या विराट नहीं विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाएगा ये खिलाड़ी, अफ्रीकी दिग्गज ने की भविष्यवाणी

Tagged:

team india MAYANK AGARWAL